GMCH STORIES

जगन्नाथ रथयात्रा, ईद की नमाज को धारा 144 से छूट

( Read 12393 Times)

26 Jun 17
Share |
Print This Page
बीकानेर/ सोशलमीडिया पर टिप्पणी से शनिवार रात को उपजे तनाव, आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद कोटगेट, कोतवाली और नयाशहर थाना क्षेत्रों में लगाई गई धारा 144 से जगन्नाथ रथयात्रा और ईद की नमाज को छूट दी गई है। इस छूट के चलते रविवार शाम को जहां धूमधाम से यात्रा निकली वहीं सोमवार को सामूहिक नमाज पढ़ी जाएगी। इस बीच दिन में प्रशासन की मौजूदगी में विभिन्न समुदाय और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मीटिंग में सब इस बात पर एकमत हुए कि बीकानेर के सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे पर आंच नहीं आने देंगे। सद्भाव बिगाड़ने में जो भी तत्व जिम्मेवार या अपराधी है उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता में हुई सर्व समाज की मीटिंग में मौजूद लोगों ने शनिवार रात को हुई घटना को भूल ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने में प्रयास का आश्वासन दिया। एसपी सवाईसिंह गोदारा ने कहा, सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। ईद के मौके पर सर्व समाज पेयजल व्यवस्था और नयाशहर थाने में ईद मिलन कार्यक्रम तय किया। मीटिंग में शाही इमाम हाजी मुश्ताक अहमद, हाफिज फरमान अली, हिंदू जागरण मंच के जेठानंद व्यास, प्रेम जोशी, मकसूद अहमद, जिया उर रहमान आरिफ, राजकुमार किराड़ू आदि शामिल रहे। कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया, रथयात्रा, ईद की नमाज को धारा 144 के दायरे से बाहर रखा गया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bikaner News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like