GMCH STORIES

भारत बन्द को सफल बनाने के लिए कमेटिया गठित

( Read 7566 Times)

30 Mar 18
Share |
Print This Page
भारत बन्द को सफल बनाने के लिए कमेटिया गठित बाड़मेर स्थानीय महावीर पार्क में दलित संगठनों की बैठक भारत बन्द कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा की अध्यक्षता में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जाति व जन जाति अधिनियम में मुलिज्म को जमानत देने व जांच से पूर्व गिरफ्तार नहीं करने के फैसले से दलित पर अत्याचार करने वालों का हौसला बढा है तथा भारत के दलित अपने आपको असुरक्षित समझने लगे है इसलिए भारत बन्द को बाड़मेर में सफल बनाने के लिये सभी संगठनों को आगे आना होगा। 17 तहसीलों के अध्यक्ष बनाकर तहसीलवार जिम्मेदारी सौंपी तथा दलित समाजों को जिम्मेदारी सौपंी तथा दलित कर्मचारी संगठनें को दो अप्रैल के दिन सामुहिक अवकाष पर रहने का निर्णय लिया, अम्बेडकर षिक्षक संघ के अध्यक्ष भागीरथ गोसाई ने सभी षिक्षको को अवकाष लेकर भारत बन्द के आह्वान में शामिल होने का निर्णय लिया । बोहद महासभा के भोजराज बोहद ने दो अप्रैल को भारत बन्द बनाने में बौद्ध महासभा बढ चढकर भाग लेगी। वाल्मिकी समाज के गौपालदारों डूगलच व भगवानदास घरू को जिम्मेदारी देकर दो अप्रैल भारत बन्द के दिन सामुहिक शामिल होगें। जटिया समाज के अध्यक्ष उमाषंकर फुलवारिया, जगदीष मोसलपुरिया, डॉ. भोमाराम फुलवारिया, श्रवण बडेरा, कैलाष फुलवारी, हीरालाल खोरवाल, चन्दन जाटोल को जिम्मेदारी सौंपी, गर्ग समाज की तरफ से बाबूलाल गर्ग, देवीलाल गर्ग को जिम्मेदारी सौंपी, नायक महासभा के रतन नायक, व अनिल नायक को सौंपी, बहुजन समाज पार्टी के चन्द्रप्रकाष कोडेचा व अध्यक्ष नारायणदास गर्ग ने भारत बन्द को सफल बनाने के लिये पार्टी शामिल होगी। खटीक समाज बाड़मेर के लक्ष्मीनारायण खींची ,हरीषंकर समारिया, रमेष खींची,चन्द्र शेखर समारिया, ने भारत बन्द में पुरे समाज को शामिल करने की जिम्मेदारी ली। राजस्थान मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा बाड़मेर जिले के सम्पूर्ण ब्लॉक के अध्यक्ष व उसकी कार्यकारिणी भारत बन्द में शामिल होगें। धोरीमन्ना से हनुमानराम बरवड़, सिणधरी से दीपक मसानिया गडरारोड़ से लालूराम पंवार, पाटोदी, से लक्ष्मण लोहिया, बायतु से मोबताराम पूनड़, बाड़मेर ग्रामीण से चौखाराम रड़व से वीराराम भूरटिया, भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील ,गोविन्द भील, राजूदास भील ने भारत बन्द को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी सौपंी। मेघवाल कर्मचारी संघ गडरारोड़, नखतमल कोडेचा व लोक अधिकार नेटवर्क के चुन्नीलाल सिंगाडि़या भीम सेना बाड़मेर के अध्यक्ष राजेन्द्र लहुआ, व पारस , नरपत बामणीया, ने जिम्मेदारी ली। मेघवाल समाज के रूपाराम नामा ,धर्माराम पंवार छगन मंसूरिया, बगताराम मंसूरिया, सवाईराम बृजवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, भवानी गढवी व रामदान धनदे ने बाहर शहर के सभी लेगों से भारत बन्द में शामिल करवाने की जिम्मेदारी ली । बैठक में 30 व 31 मार्च को अनुसूचित जाति व जनजाति के क्षैत्रों व दलित समर्थक व मानवतावादी संगठनों से सम्पर्क करेगें तथा सभी समाज गाडि़यों की व्यवस्था करेगें। भारत बन्द को सफल बनाने के लिये सभी लोग सहयोग करेगें। बैठक के अन्त भारत बन्द कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने सभी को धन्यवाद दिया। इस बैठक में बुजुर्ग समाज सेवी सोनाराम खोरवाल, वगताराम मंसूरिया, रामदास सांगेला पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, हरखाराम सेजू, बसपा के चन्द्रषेखर कोडेचा, उपप्रधान कुटलाराम व उप प्रधान जैरामदास कुर्डिया अनोपाराम बिषाला, सवाईराम बृजवाल, एडवोकेट भवानीषंकर, व्याख्याता राजेष कुर्डिया, षिक्षक नेता तिलाराम पून, जटिया समाज के अध्यक्ष उमाषंकर फुलवारिया, अधिषाषी अभियन्ता मिश्रीमल जैलिया, श्रमिक नेता कामरेड़ भंवरलाल जैलिया, मुकेष बोहद, भोजाराम बोहद सहित सैकड़ों दलित संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like