GMCH STORIES

कमठा मजदूर यूनियन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर

( Read 2758 Times)

18 Jan 18
Share |
Print This Page
बाड़मेर , कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर बाड़मेर में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की,मजदुर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि पचपदरा में रिफाईनरी के कार्यशुभारम्भ में मुख्यमंत्री ने बोलते हुए,जोधपुर की पॉलिटेक्निकल कॉलेज में पेट्रोकेमिकल्स की ब्राँच खोलकर युवाओं को ट्रेनिंग दिलाने का कहा था इस पर अफ़सोस जताते हुए मजदुर नेता कहा कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पॉलिटेक्निकल कॉलेज है उसमे बाड़मेर व जैसलमेर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को डिप्लोमा कोर्स करवाकर रिफाईनरी में रोजगार देने की घोषणा करती तो बाड़मेर जिले वासियों को ख़ुशी होती मजदूर नेता ने मुख्यमंत्री से कहा कि लोकसभा चुनाव में बालोतरा चुनावी मीटिंग में श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री ने बाड़मेर जिले में पेट्रोलियम विश्वविधालय खोलने की घोषणा की थी जिसे चार साल गुजरने के बाद भी अम्ल नही किया गया जिससे हजारों शिक्षित बेरोजगारों को भारी निराशा हुई पचपदरा में रिफाईनरी लगने से विकास जोधपुर जा रहा है और बाड़मेर पिछड़ रहा है पचपदरा में रिफाईनरी गहलोत सरकार के निर्णय पर वसुंधरा सरकार की मोहर है




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like