GMCH STORIES

नौनिहालों ने देखा विशेष फिल्म शो

( Read 10697 Times)

31 Mar 18
Share |
Print This Page
नौनिहालों ने देखा विशेष फिल्म शो बांसवाड़ा / राजस्थान दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिले में उत्साह व उमंगभरे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र रहा जिला प्रशासन की पहल पर बच्चों को मल्टीप्लेक्स में निःशुल्क फिल्म शो का प्रदर्शन।
जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के तीन सौ विद्यार्थियों को नक्षत्र मॉल में ‘हिचकी’ फिल्म का निःशुल्क शो दिखाना प्रस्तावित था और इसके लिए सुबह 9 बजे 25 निजी व सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रभारी शिक्षक के साथ आमंत्रित किया गया था परंतु समाचार पत्रों में फिल्म शो के बारे मंे पढ़कर अन्य विद्यालयों के भी बच्चे शिक्षकों के साथ पहुंच गए और करीब साढ़े चार सौ बच्चे नक्षत्र मॉल पहुंचे। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों व मल्टीप्लेक्स प्रबंधन द्वारा पहली स्क्रीन पर ‘हिचकी’ तथा दूसरी स्क्रीन पर शुक्रवार को ही रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘बागी-टू’ दिखाने की व्यवस्था की गई। बच्चों के उत्साह के बीच दोनों हॉल खचाखच भर गए और बच्चों ने उत्साह के साथ दोनों फिल्में देखी। इधर प्रेरणादायी शिक्षिका व विद्यार्थियों के जीवन पर आधारित कॉमेडी फिल्म ‘हिचकी’ के संवादों पर जहां बच्चे ठहाके लगाते व खिलखिलाते नज़र आए वहीं ‘बागी-टू’ के हॉल में बच्चे हर एक्शन पर उत्साह अतिरेक में रोमांचित होकर चिल्लाते रहे। इस फिल्म शो में लोधा, कूपड़ा, जानामेड़ी, नयागांव, ठीकरिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे कई बच्चे पहली बार किसी मल्टीप्लेक्स में पहुंचे थे और उन्होंने भी पूरे उत्साह के साथ फिल्म देखी। इस मौके पर नक्षत्र मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स के मनोज माथुर और मीनू मेहता के साथ मुक्ता सिनेमा के मैनेजर ब्रजेश बारोठ व अन्य सदस्यों ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक व्यवस्थाएं करवाई। फिल्म शो दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेन्द्रप्रसाद द्विवेदी, नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक कमलेश शर्मा, पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडि़या, एडीईओ शैलेन्द्र भट्ट, दीनबंधु भट्ट, प्रधानाचार्य सुशील जैन, वीरेन्द्रसिंह राव, गजेन्द्र चौबीसा, शैलेश जोशी, भंवरलाल गर्ग सहित विद्यार्थियों के साथ पहुंचे प्रभारी शिक्षकों ने व्यवस्थाएं संभाली व बच्चों के साथ बैठकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान दिवस पर विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क शो के लिए उत्साहित बच्चों की खुशी को देखते हुए मुक्ता सिनेमा के मैनेजर ब्रजेश बारोठ अपनी बीमारी के बावजूद नक्षत्र मॉल पहुंचे और बच्चों के लिए व्यवस्थाएं की। बारोठ टाईफाईड बीमारी के कारण गुरुवार से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे परंतु आज बच्चों की संख्या को देखते हुए वे शो शुरू होने से पहले ही आधे घंटे की छुट्टी लेकर यहां पहुंच तथा बच्चों की बैठक व पेयजल के लिए बोतलों की व्यवस्थाएं करवाई तथा व्यवस्थाओं के बाद पुनः अस्पताल में भर्ती हो गए। बारोठ का कहना था कि बच्चों की खुशी से उनकी बीमारी भी कुछ क्षण के लिए गायब हो गई प्रतीत हो गई थी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like