GMCH STORIES

वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत

( Read 3803 Times)

25 May 17
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा / स्वर्गीय अमृता देवी विश्नोई के नेतृत्व में आज से करीब 300 साल पूर्व ग्राम खेजडली में 363 स्त्री-पुरूषों द्वारा अपना बलिदान देकर वृक्षों की रक्षा करने की घटना को अविस्मरणीय रखने एवं इस बलिदान की प्रणेता स्वर्गीय अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में वनों व वन्य जीवों के संरक्षण एवं विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति/पंचायत/ग्राम पंचायत स्तरीय संस्थाएं/व्यक्तियों के लिए राज्य स्तरीय अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार प्रारंभ किया गया है।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, (ई.जी.एस.) राजस्थान जयपुर द्वारा जारी इस आशय के पत्र की जानकारी देते हुए उप वन संरक्षक, बांसवाड़ा ने बताया कि इससे वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा की भावना और अधिक प्रबल होगी। इसके अन्तर्गत वन विकास एवं वन्य जीव सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थाओं को एक लाख रूपये, वन विकास संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने व्यक्ति को 50 हजार रूपये तथा वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को राज्य स्तर पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, (ई.जी.एस.) राजस्थान जयपुर ने समस्त मुख्य वन संरक्षक को भेजे पत्र में बताया है कि वर्ष 2016 हेतु प्राप्त प्रस्तावों को राज्य स्तरीय समिति के सम्मुख रखे जाने पर वर्ष 2016 हेतु भी पुनः प्रस्ताव चाहे जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सम्बद्ध अधिकारियों को वर्ष 2016 एंव 2017 हेतु अधिक से अधिक प्रस्ताव प्राप्त कर प्रस्तावों में वर्णित कार्यो का जिला स्तरीय समिति स्तर पर सत्यापन कराकर तथा संतुष्टि उपरान्त ही प्रस्ताव अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक कार्यालय को जिला स्तरीय समिति की अनुशंषा सहित प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इन प्रस्तावों के चयन हेतु राज्य सरकार द्वारा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है जिसमें उप वन संरक्षक (प्रा.) को सदस्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने सम्बद्ध अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 30 जून-2017 तक प्रत्येक उप वन संरक्षक से अपने क्षेत्र में वन सुरक्षा, वन विकास एवं वन्य जीव संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थाओं से नामांकन करवाना सुनिश्चत करें और जिला स्तरीय समिति से इन प्रस्तावों को अनुमोदन करवाकर स्वयं के माध्यम अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (ई.जी.एस.) कार्यालय जयपुर को 31 जुलाई-2017 तक भिजवाएं और उन्हें भिजवाए गए नामांकन संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like