GMCH STORIES

समस्याओं को जान, दिए दिशा निर्देश

( Read 4017 Times)

24 May 15
Share |
Print This Page
 समस्याओं को जान, दिए दिशा निर्देश बांसवाडा, केन्द्र सरकार की घर-घर बिजली पहुंचाने की महत्तीयोजना दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति एवं आईपीडीएम योजना को लेकर विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों की बैठक सांसद मानशंकर निनामा ने लेते हुए इस योजना पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

सांसद निनामा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आमजन तक बिजली पहुंचाने का एक बड़ा कदम उठाया है, अतः योजना के तहत चल रहे सर्वे कार्य को पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाए। निनामा ने निगम की आंतरिक स्थितियों की भी जानकारी ली और उन्होंने रिक्त पदों को भरने की दिशा में पहल का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने समीपवर्ती प्रतापगढ़ जिले में लगे सोलर प्लान्टों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इस जिले में भी इस तरह के प्लान्ट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में ऊचाई वाले अनेक स्थान है। इन स्थानों पर पवन ऊर्जा उत्पन्न करने की भी पहल करनी होगी। उन्होंने बताया कि सोलर प्लान्ट के लिए 75 फीसदी अनुदान भी मुहैया करवाया जाता है।

बैठक में मौजूद अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार कोठारी ने कोटा में लगे सोलर पैनल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास यहां पर होने चाहिए। क्योंकि इससे बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी वहीं बिजली के बिल से भी निजात मिल सकती हैं। इस सिस्टम में मात्र बेट्री पर ध्यान देने की जरूरत हैं।

बैठक में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता वी.के.पंचाल ने बताया कि योजना के तहत सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जा चुका हैं। उन्होंने सांसद का ध्यान निगम के रिक्त पदों की ओर दिलाते हुए बताया कि टीएसपी क्षेत्र के सात सौ से अधिक लोगों की चयन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। यदि ये पद भर जाएं तो काफी सुविधाएं होगी। उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ व घाटोल में एईएन के पद रिक्त है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि पदौन्नति भी की जाती है तो समस्या का निदान हो सकता हैं।

बैठक में बागीदौरा के अधिशासी अभियंता एम. फर्णाडीस, सहायक अभियंता पी.एस.नायक, सहायक कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र जोशी, सहायक अभियंताओं में अरविन्द पाटीदार, आर.के.मीणा, उमेश खडिया, आर.एम. मीणा, एवं कनिष्ठ अभियंता अर्पित दोसी, प्रदीप जैन आदि ने भी अपने विचार रखें।
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like