GMCH STORIES

ई-मित्र संचालको को एक दिवसीय प्रशिक्षण

( Read 18948 Times)

19 Feb 17
Share |
Print This Page
ई-मित्र संचालको को एक दिवसीय प्रशिक्षण आचार्य टेक्नोलॉजीस द्वारा ई-मित्र संचालको की एक दिवसीय कार्यशाला शनिवार को जिला परिषद् अजमेर में आयोजित हुई। आचार्य टेक्नोलॉजीस के सुचना प्रौधोगिकी विभाग के अधिकारी, रोहित कुमार छिपा, निर्देशक यश पाल सिहाग, आई टी हेड संदीप राहर, नोडल ऑफिसर साहिद खान ,राज्य समन्यवक प्रतीक बेनीवाल, नागौर जिला समन्वयक युद्धवीर चौधरी आचार्या टेक्नोलॉजीज की टीम ने ट्रेनिंग दी।

राजस्थान सरकार द्वारा अधिकृत एलएसपी आचार्य टेक्नोलॉजीस ने शनिवार को जिला परिषद् अजमेर में ई-मित्र संचालको के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। जिसमे ई-मित्र संचालको को ई-मित्र के नए पोर्टल, सरकार की नई योजनाओ, पेंशन स्कीम, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, पालनहार, रोजगार, भामाशाह, बैंक बीसी, से सम्बंधित तकनिकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस ट्रेनिंग के अंतर्गत संचालको को तकनिकी रूप से आने वाली समस्यायों से निबटने की ट्रेनिंग दी गई।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like