GMCH STORIES

दोहरीकरण हेतु नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य

( Read 7127 Times)

16 Apr 15
Share |
Print This Page
रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के मारवाड ज0-आबूरोड खण्ड पर स्वरूपगंज से केशवगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण दिनांक 16.04.15 घ्घ् नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। इस कार्य के कारण इस खण्ड पर संचालित रेलसेवाओं को उपरोक्त अवधि में रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग में अतिरिक्त ठहराव एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जायेगा।
स्वरूपगंज-बनास-सिरोही रोड-केशवगंज स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए 16.04.15 को नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किया जायेगा, जिसके कारण इस खण्ड पर संचालित निम्न रेल सेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित रहेगीः-
(अ) रद्द रेलसेवाऐं
1. गाडी स. 19412, अजमेर-अहमदाबाद इण्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16.04.15 को रद्द रहेगी।
2. गाडी सं. 19411, अहमदाबाद-अजमेर इण्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16.04.15 को रद्द रहेगी।
(ब) आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
गाडी संख्या 54803, जोधपुर-अहमदाबाद सवारी गाडी दिनांक 16.04.15 को मारवाड जं0 से अहमदाबाद के मध्य रद्द रहेगी, अर्थात् जोधपुर-मारवाड के मध्य ही संचालित की जायेगी।
2. गाडी संख्या 54804, अहमदाबाद-जोधपुर सवारी गाडी दिनांक 16.04.15 को अहमदाबाद से मारवाड जं0 के मध्य रद्द रहेगी, अर्थात् मारवाड-जोधपुर के मध्य ही संचालित की जायेगी।
3. गाडी संख्या 54806, जयपुर-अहमदाबाद सवारी गाडी दिनांक 16.04.15 को मारवाड जं0 से अहमदाबाद के मध्य रद्द रहेगी, अर्थात् जयपुर-मारवाड के मध्य ही संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या 54805, अहमदाबाद-जयपुर सवारी गाडी दिनांक 16.04.15 को अहमदाबाद से मारवाड के मध्य रद्द रहेगी एवं मारवाड से जयपुर के लिए अपने निर्धारित समय से 02*घण्टे देरी से संचालित की जायेगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rail info News , Jodhpur News , Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like