GMCH STORIES

रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित

( Read 23918 Times)

05 Jul 18
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के सत्र् 2018-19 का पदस्थापना समारोह आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट के पूर्व प्रान्तपाल आशीश देसाईं एवं विश६ठ अतिथि मुबई के उद्योगपति व समाजसेवी एम.एल.सहलोत थे। नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने दिलायी।
समारोह को संबोधित करते हुए आशीश देसाई ने कहा कि रोटरी में भी सेवा कार्य करने के लिये अन्तर्रा६ट्रीय स्तर पर पर काफी बदलाव किये गये है, जिससे अब सेवा कार्य के लिये निचले स्तर तक पंहुचने में और अधिक आसानी हुई है।
इन्होंने ली शपथ- इस अवसर पर पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने अध्यक्ष ओ.पी.सहलेात, सचिव राकेश माहे८वरी,कोशाध्यक्ष सुभाश सिंघवी,रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन एन.एम.कुम्भट,निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.एन.के.धींग, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. प्रदीप कुमावत,वरि६ठ उपाध्यक्ष मुनीश गोयल,उपाध्यक्ष, दिनेशचन्द्र अग्रवाल,क्लब सर्विस डायरेक्टर सुशील बांठिया,कम्यूनिटी सर्विस डायरेक्टर महेन्द्र टाया, वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर डॉ. अजय मुर्डिया,इन्टरनेशनल सर्विस डायरेक्टर बी.एच.बाफना,यूथ सर्विस डायरेक्टर डॉ. बी.एल.सिरोया,वरि६ठ संयुक्त सचिव राकेश भाणावत,संयुक्त सचिव जतिन नागौरी,सार्जेन्ट एट आर्म्स मुकेश आंचलिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने अपनी कार्ययोजना बताते हुए कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा निर्धनों के लिये 10 लाख की लागत से रोटरी फिजियोथैरेपी सेन्टर स्थापित किया जायेगा ताकि उन्हें सही समय पर सही सेवा मिल सकें।
गंाव होंगे रोशन-सहलोत ने कहा कि इसके अलावा क्लब बिजली रहित 5 गांवों में जाकर उन्हें सोलर लेम्प से जगमग करेगा। आंगनवाडी केन्द्रों में अपनी माताओं के साथ आने वाले नन्हें-नन्हें बच्चों के लिये वहंा खिलौने रखे जायेंगें। सेवा प्रकल्पों एवं पब्लिक ईमेज के लिये एक फण्ड रेजिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायगा। उससे प्राप्त होने वाली राश से विभिन्न सर्विस प्रोजेक्ट कर जरूरतमंदो को लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर 6 राजकीय विद्यालयों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित किया जायेगा।
निर्मल सिंघवी ने कहा कि सेवा कार्यो में चल रही प्रतिस्पर्धा का लाभ जरूरतमंदो को मिल रहा है और यह रोटरी के भवि६य के लिये सुखद संकेत है। समाारोह के विश६ठ अतिथि एम.एल.सहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी द्वारा किये जाने वाले श्रे६ठ प्रोजेक्टों के लिये पैसों की कहीं कमी नहीं आने दी जायेगी।
नये सदस्यों ने ली शपथ-पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने नरेन्द्र दोशी एवं सुनील अग्रवाल को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल आशीश चोर्डिया,पूर्व प्रानन्तपाल रमेश चौधरी सहित अनेक क्लबों के अध्यक्ष-सचिव मौलूद थे। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. एन.क.ेधींग ने स्वागत उद्बोधन दिया। अन्त में सचिव राकेश माहे८वरी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निराली जैन ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like