GMCH STORIES

मेनारिया समाज का ढूंढोत्सव बडे ही धूम-धाम से मनाया

( Read 11595 Times)

04 Mar 18
Share |
Print This Page
मेनारिया समाज का ढूंढोत्सव बडे ही धूम-धाम से मनाया पानेरियों की मादडी, मेनारिया समाज ग्राम सभा के सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर सामूहिक ढूंढ का रंगबिरंगा कार्यक्रम बडे धूम-धाम से हर्षों उल्लास के साथ मनाया।
ग्रामसभा अध्यक्ष जगदीशचन्द्र कचरावत ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः होली चौक में मेनारिया समाज के ढूंढ वाले सभी बाल गोपाल को होली की परिक्रमा हेतु लाया गया। उसके उपरान्त दोपहर १२.३० बजे होली चौक नोहरे में सामूहिक ढूंढ का सांस्कृतिक आयोजन बडे धूम-धाम से प्रारम्भ हुआ, जिसमें मेनारिया समाज पानेरियों की मादडी के ४८ बाल गोपाल को ढूंढोत्सव हेतु लाया गया, सभी परिवार जन अपने-अपने बच्चों को बडे ही सुन्दर तैयार करके लाये । पाण्डाल में बच्चों का मोहक रूप देखने लायक था। विशाल पाण्डाल तैयार किया गया जिसमें ढूंढोत्सव के साथ-साथ सांस्कृतिक भजन किर्तन भी हो रहे थे। इसके बाद सभी बाल गोपाल को खिलौने कैलाश मेनारिया व श्रीमती लक्ष्मीबाई कचरावत की तरफ से ग्राम सभा के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र कचरावत, महामंत्री बंशीलाल केदावत, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मानावत, उपाध्यक्ष बंशीलाल नाथावत, धनलाल कोलावत, मोहन मानावत, मोहन कचरावत, युगलकिशोर कोलावत, कालूलाल मानावत, लक्ष्मीलाल मानावत, बद्रीलाल कचरावत, भैरूलाल सखावत एवं ग्रामसभा के सभी सदस्यों ने खिलौने वितरण किये। समारोह के दौरान मेनारिया समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
सायं ६ बजे से होली चौक नोहरे में सामूहिक स्नेहभोज का कार्यक्रम किया गया जिसमें मेनारिया समाज के वृद्धजन, नौजवान, मांताऐ और बहिनें लगभग ५००० ग्रामवासी ने स्नेहभोज ग्रहण किया एवं बाल गोपाल को आशीर्वाद प्रदान किया।
यह जानकारी मेनारिया समाज ग्राम सभा के प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने दी।




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like