GMCH STORIES

अशोक गहलोत का जन्मदिवस ‘सेवा संकल्प दिवस’ के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

( Read 21899 Times)

03 May 20
Share |
Print This Page
अशोक गहलोत का जन्मदिवस ‘सेवा संकल्प दिवस’ के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

 महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं गांधीवादी विचारक श्री अशोक गहलोत जी का जन्मदिवस ‘सेवा संकल्प दिवस’ के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समिति के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पंकज कुमार शर्मा एवं सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना करते हुए आशीर्वाद नगर, कच्ची बस्ती में बच्चों को खाने के पैकेट, फल एवं बिस्किट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों एवं बच्चों को लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना करने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संकट की इस घड़ी में लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना कर ही सुरक्षित रह सकते है। अतः आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें एवं बाहर आने-जाने पर सेनिटाइजर का लगातार उपयोग करते रहे, ताकि इस महामारी की चपेट में आने से बचा जा सके। शर्मा ने सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं, पास बनवाने आदि के बारे में जानकारी दी।
तत्पश्चात् सभी सदस्य द्वारा रूपसागर रोड पर पशुओं को चारा खिलाया गया तथा उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था एवं तपती गर्मी में न्यू केशवनगर में पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे बांध कर उनके लिए दाने की व्यवस्था की। शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय के स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वार्ड एवं ब्लाॅक स्तर पर भी आयोजित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक सुधीर जोशी, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, संदीप गर्ग, महबूब अहमद शेख, भगवान सोनी, उपेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं रामचन्द्र पटेल उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like