GMCH STORIES

एक ही वर्ष में सोजतिया क्लासेज ने भारत को दिए 84 सी.ए.

( Read 8496 Times)

17 Jan 20
Share |
Print This Page
एक ही वर्ष में सोजतिया क्लासेज ने भारत को दिए 84 सी.ए.

उदयपुर,  द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट ऑफ इंडिया द्वारा नवम्बर 2019 में आयोजित CA-FINAL की परीक्षा के परिणाम कल घोषित किये गये। जिसमें सोजतिया क्लासेज के विद्यार्थियों ने फिर से परचम लहराया।

संस्थान के फाउण्डर प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि देर रात तक कॉल के माध्यम से प्राप्त CA-FINAL के परीक्षा परिणामों मे सोजतिया ग्रुप ने उदयपुर सेन्टर से 27 तथा भीलवाडा सेन्टर से 12 सी.ए. बनाये है। इस प्रकार नवीनतम प्राप्त परीक्षा परिणामों के अनुसार सोजतिया ने कुल 39 सी.ए. बनाये हैं तथा 7 विद्यार्थियों ने एक ग्रुप की परीक्षा पास की है। संस्थान की शैफाली खोखावत ने उदयपुर संभाग में CA-FINAL की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार CA-FINAL के मई 2019 के परीक्षा परिणामों में भी सोजतिया क्लासेज ने 45 सी.ए. बनाये थे। सोजतिया ने CA-FINAL के परीक्षा परिणामों में विगत दो अटैम्प्ट से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शहर में अपनी अलग पहचान बनाई है।

संस्थान के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि सीए फाइनल के परीक्षा परिणामों मे सोजतिया ग्रुप से सलोनी सोजतिया, शैफाली खोखावत, राहुल शर्मा, राहुल खतवानी, प्रतीक तलदार, यशांशी उपाध्याय, जैनब चक्की, शुभम पिल्लई, मंयक थरपाल, राज भाणावत, चिराग लोढा, कपिल जोशी, मनाली मठ्ठा, कृतिका खुरदिया, स्नेहिल शाह, कृतार्थ लोढा, ज्योती तलरेजा, कार्तिक लढढा, वैभव मेहता, प्रेक्षा जैन, मेघा मांडावत, आर्यन अग्रवाल, स्वप्निल जावरिया, सुरेन्द्र सिंह राठौड, दुर्गेश साहु, जितेन्द्र भारद्वाज तथा शुभम कोठारी ने सीए फाईनल परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसी प्रकार CA-FINAL की परीक्षा मे प्रदीप कुमार, करिश्मा द्विवेदी, रोमित गांधी, सौरभ खण्डेलवाल, जया जैन, नरेश नायक तथा हिना नलवाया ने इस परीक्षा का एक ग्रुप उत्तीर्ण किया है।

इसी प्रकार सोजतिया क्लासेज के भीलवाडा सेन्टर से CA-FINAL के परीक्षा परिणामों मे जितेश चन्दनानी, इन्द्रा विश्नोई, प्रिया, वर्षा सबनानी, वर्षा मोहनानी, अभिषेक तोषनीवाल, आसिफ लुहार, साक्षी अस्थाना, कल्पना परमार, पलक पेशवानी, संजय खियानी तथा अगम जैन ने सीए फाईनल परीक्षा उत्तीर्ण की।

सलोनी सोजतिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार तथा सोजतिया क्लासेज को दिया। साथ ही कहा कि सोजतिया क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like