GMCH STORIES

MPUAT-दीक्षांत समारोह रविवार 22 दिसंबर को सभी तैयारियां पूरी हुई

( Read 17403 Times)

20 Dec 19
Share |
Print This Page
MPUAT-दीक्षांत समारोह रविवार 22 दिसंबर को सभी तैयारियां पूरी हुई

उदयपुर,  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 13 वां दीक्षांत समारोह रविवार को प्रातः 11.00 विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह का पूर्वाभ्यास शनिवार को अपराह्न 3ः00 बजे आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय केकुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हम विश्वविद्यालय का तेरहवां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहे हैं। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल श्री कलराज जी मिश्र करेंगे । समारोह में माननीय मंत्री कृषि पशुपालन और मत्स्य पालन, राजस्थान सरकार श्रीमान लालचंद जी कटारिया सम्मानित अतिथि होंगे। डॉक्टर पंजाब सिंह जी पूर्व महानिदेशक आईसीआर एवं सचिव कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग में कुलाधिपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी को दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. अमर सिंह जी फरोदा, पूर्व अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल एवं पूर्व कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सम्मानित अतिथि होंगे तथा दीक्षांत भाषण देंगे।
इन्हें प्रदान करेंगे उपाधियां और स्वर्ण पदक
इस दीक्षांत समारोह में 13 स्नातक, 20 स्नातकोत्तर एवं 4 पीएचडी के  पात्र विद्यार्थियों को संबंधित विषय में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा सुश्री कविता भट्ट को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 2 छात्रों को जैन इरिगेशन स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
दीक्षांत समारोह में 687 विद्यार्थियों को स्नातक 148 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और 65 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की डिग्री प्रदान की जाएगी इन विद्यार्थियों में से क्रमशः  27.5ः, 48.6ः  और 40ः स्नातक, स्नातकोत्तर और विद्यावाचस्पति की छात्राएं हैं, इस प्रकार उपाधि प्राप्त करने वाली छात्राओं की कुल हिस्सेदारी 31.8ः है।
स्नातक स्तर पर कृषि संकाय में 194, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय में 390,  समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में 21, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान तकनीकी संकाय में 56 और मात्स्यकी संकाय की 26 उपाधियां सम्मिलित है। इसी प्रकार स्नातकोत्तर उपाधियों में कृषि संकाय की 61 इंजीनियरिंग संकाय की 60, सामुदायिक एवम् व्यावहारिक विज्ञान की 22 और मात्स्यकी संकाय की 5 उपाधियां सम्मिलित है।
पीएचडी की उपाधियों में से 25 उपाधियां कृषि संकाय की, 22 उपाधियाँ इंजीनियरिंग संकाय की, 2 उपाधियां मात्स्यकी की एवं 16 उपाधियां सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय की विगत एक वर्ष की उपलब्धियों से प्रेस को अवगत करवाया, उन्होंने एमपीयूएटी में इन्नोवेटिव टीचिंग, शिक्षा व पाठ्यक्रमों में सुधार, अनुसंधान, स्तरीय प्रकाशन, रैंकिंग में सुधार, प्लेसमेंट सेल के डिजिटाइजेशन, प्रसार सेवाओं में तत्परता एवं सुधार, नवीन तकनीकों व किस्मों के विकास, गुणवत्ता पूर्ण बीज उत्पादन, कृषि सलाहकार सेवा, संस्था व ढांचागत विकास, अंतर्राष्ट्रीय एम ओ यू, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, किसानों एवं देश के विभिन्न राज्यों के कृषि वैज्ञानिकों के प्रशिक्षण, एवं प्रशासनिक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर दीक्षांत समारोह संयोजक, अभियांत्रिकी महविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश व्यक्तिशः दिए गए हैं तथा दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की सूचना विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई है। इस आधार पर शनिवार अपराह्न 3ः00 बजे विवेकानंद सभागार में दीक्षांत समारोह की पूर्व रिहर्सल आयोजित की जाएगी। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों एवम् सभी अधिकारियों को ड्रेस कोड संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं। समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले युवा पारंपरिक परिधान सफेद कुर्ते पजामे अथवा श्वेत धोती कुर्ते में और युवतियाँ श्वेत साड़ी पहनकर आएंगी साथ ही अधिकारियों को सफेद अथवा ऑफ वाइट कलर के वस्त्र एवं बंद गले के जोधपुरी कोट में आने की सलाह दी गई है। समारोह में संविधान की प्रस्तावना एवं संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का वाचन भी किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिष्ठाता अभियांत्रिकी महाविद्यालय-डॉ अजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय-डॉ अरुणाभ जोशी, अधिष्ठाता मात्स्यकी महाविद्यालय एवम् मीडिया प्रभारी-डॉ सुबोध शर्मा, परीक्षा नियंत्रक-डॉ सुनील इंटोडिया, कुलपति के तकनीकी सलाहकार डा. शांति कुमार शर्मा, ओएसडी डॉ. वीरेंद्र नेपालिया, कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक, वित्त नियंत्रक-डॉ संजय सिंह इत्यादि मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like