GMCH STORIES

कृषि स्नातक एवं स्नातकोत्तर संयुक्त प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

( Read 12293 Times)

19 Aug 18
Share |
Print This Page
कृषि स्नातक एवं स्नातकोत्तर संयुक्त प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
उदयपुर भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा आयोजित २३ वीं कृषि स्नातकोत्तर एवं स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा २०१८ (23th All India Entrance Examination in Agriculture-2018) क्रमशः दिनाँक १८ व १९ अगस्त २०१८ को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं समन्वयक डादृ अरूणाभ जोशी ने बताया कि यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसमें दिनाँक १८.०८.२०१८ को कृषि स्नातकोत्तर के २९३ में से २४७ व दिनाँक १९.०८.२०१८ को कृषि स्नातक में ९२४ में से ७२१ परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षार्थियों की उपस्थिति क्रमशः ८४.३० एवं ७८.०३ प्रतिशत रही ।

परीक्षा में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुये सावधानी बरती गई व किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं हुआ । वीक्षक भी परीक्षा के दौरान मोबाईल का प्रयोग नहीं कर सके । परीक्षा के सफल आयोजन में परिषद् के डाँ राकेश कुमार, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के केन्द्र प्रभारी डाँ० के.बी. शुक्ला, डाँ० दिलिप सिंह व केन्द्र अधीक्षक डाँ० बी०एल० बाहेती की मुख्य भूमिका रही । परीक्षा समन्वयक डाँ० अरूणाभ जोशी ने परीक्षा के सफल संचालन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिऐ सभी का आभार व्यक्त किया ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like