GMCH STORIES

चित्तौड़गढ़ः प्रभारी मंत्राी श्री जाटव व प्रभारी सचिव श्री मल्होत्रा ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

( Read 13592 Times)

25 Oct 19
Share |
Print This Page
चित्तौड़गढ़ः प्रभारी मंत्राी श्री जाटव व प्रभारी सचिव श्री मल्होत्रा ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी मंत्राी, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री (स्वतंत्रा प्रभार), कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्राी भजन लाल जाटव तथा जिले के प्रभारी सचिव संजय मल्होत्रा नेे गुरूवार को जिला परिषद् के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

 

प्राकृतिक आपदा के लिए चेक वितरित किए

श्री जाटव ने प्राकृतिक आपदा में एसडीआरएफ नाम्र्स अनुसार 2 मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये एवं एक घायल को 4 हजार 300 रुपये के सहायता चैक प्रदान किए।

प्रभारी मंत्राी श्री जाटव ने पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, ट्रांसफार्मर समय से बदलने, आयुष्मान भारत महात्मागांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, बजट घोषणाओं, ब्लड स्लाईड संग्रहण, पीवी केसेस, स्क्रब टाईफस केसेस, स्वाईन फ्लू  केसेस, पेयजल नमूने, जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल हेतु शहरी योजनाओं, हैंडपम्पस मरम्मत, प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, समग्र शिक्षा अभियान, कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास, शारदा बालिका छात्रावास, माॅडल स्कूलों, ज्ञान संकल्प पोर्टल, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों, पेंशन योजनाओं, फसल बीमा, खाद बिज वितरण, मनरेगा कार्यों, प्रधानमंत्राी आवास योजनाओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री जाटव ने विद्युत विभाग को सभी को विद्युत कनेक्शन जारी करने तथा ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर परिवहन के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाए।

प्रभारी सचिव मल्होत्रा ने कहा कि सवा दो लाख घरेलू विद्युत कनेक्शन दिया जाना विद्युत विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण इलाकों में घरेलू विद्युत कनेक्शन दिए जाने बाकी हैं, वे बेहद कम रह गए हैं, उन्हें भी शीघ्र दे दिया जाए।

उन्होंने भामाशाह योजना में निजी चिकित्सालयों में केसेस के निःशुल्क उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने हैंडपम्प मरम्मत कराने एवं शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्राी ने माॅडल स्कूलों में अध्यापकों की कमी पर तुरन्त व्यवस्था कर अध्यापक लगाने व छात्रावासों के रख-रखाव के संबंध में उपयुक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी महीने में एक बार स्वयं छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता की जांच करें तथा उसकी वीडियो लेकर जिला कलेक्टर को अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि भोजन को अधिकारी स्वयं चखें ताकि छात्रावास में गुणवत्ता बरकरार रहे।

उन्होंने कहा कि पेंशन योजनाओं के तहत पात्रा एवं गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने खाद एवं बीज वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने परिवहन विभाग को ट्रैफिक रूल्स को आमजन में जागरूकता लाने हेतु जानकारी देने बाबत् कहा।

मंत्राी जाटव ने बच्चों की दुर्घटना दर मे कमी लाने के लिए स्कूलों में यातायात सुरक्षा नियम की जानकारी बच्चों को नियमित देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में यातायात सुरक्षा नियम बताए जाएं तथा हेलमेट लगाने के लिए बच्चो को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि बालकों में नशाखोरी की लत बढ़ रही है, ऐसे में उन्हें इसके खतरों से वाकिफ करना अति आवश्यक है।

बैठक में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, जिला रसद अधिकारी ज्ञानमल खटीक, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, प्रकाश चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like