GMCH STORIES

100 तेले तप के साथ मनाया मेवाड़ केसरी मोहनलाल मारासा का स्मृति दिवस~

( Read 8110 Times)

15 Aug 20
Share |
Print This Page
100 तेले तप के साथ मनाया मेवाड़ केसरी मोहनलाल मारासा का स्मृति दिवस~

मेवाड़ केसरी मोहनलाल मारासा का 33वा स्मृति दिवस शांति भवन में राजस्थान उप प्रवर्तनी मैना कवर मासा आदि ठाणा एव प्रवर्तक सुकुन मुनि आदि ठाना के सानिध्य में गुणनुवाद सभा कर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। सर्वप्रथम शांति जैन महिला मंडल की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उपप्रवर्तनी मैना कंवर मासा ने पूज्य गुरुदेव के संयमित जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक महान संत थे।  पूज्य गुरुदेव सुकुन मुनि ने उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को उनके जीवन के महत्वपूर्ण संस्मरण सुना कर उनके गुणों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। हितेश मुनि मासा, हरीश मुनि मासा, संयम प्रभा मासा, ज्योति प्रभा मासा, पुष्पलता मासा ने भी पूज्य गुरुदेव के बारे में विचार रखें। भूपेंद्र पगारिया, बसंता डांगी पुष्पा गोखरू, लाड मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। धर्म सभा में  श्री संघ अध्यक्ष राजेंद्र चीपड, मंत्री सुरेंद्र सिंह चौधरी, चातुर्मास संयोजक नवरत्नमल बंब, उपाध्यक्ष संजय रांका, सह मंत्री गोपाल लोढ़ा, कोषाध्यक्ष मदन लाल सिपानी,महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के मंत्री हेमंत बाबेल, मनोहर लाल सूर्या, केसर सिंह मारू, अमर सिंह डूंगरवाल, अहिंसा भवन अध्यक्ष अशोक पोखरना, मंत्री रिखबचंद्र पीपाड़ा,  कनकावती चंडालिया, सुनील बाबेल, अनुराग नाहर, मुकेश भालावत आदि उपस्थित थे। शांति भवन श्री संघ के मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि आज शनिवार को तेला तप के 100 पारणे प्रातः 7:00 बजे  से 9 बजे तक भवन में मैना कंवर मासा के सानिध्य में श्री संघ द्वारा कराये जाएगे. कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह चौधरी ने किया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की पूर्ण रूप से पालना की गई। श्रावक श्राविकाओ के लिए सैनिटाइज मशीन लगाई गई व मास्क लगाकर ही  शांति भवन मै प्रवेश दिया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like