GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा आयोजित दूसरे वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च

( Read 2351 Times)

07 Sep 25
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा आयोजित दूसरे वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च

 

उदयपुर, दुनिया के सबसे बड़े जिंक उत्पादक और शीर्ष 5 चाँदी उत्पादकों में से एक हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड ने 21 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के शुभारंभ की घोषणा के साथ समुदाय को कुपोषण से बचाव हेतु प्रतिबद्धता को दोहराया। इस ऐतिहासिक आयोजन के उपलक्ष्य में, टेक्नोलाॅजी के साथ वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के डिजिटल लॉन्च के बाद आधिकारिक पोस्टर और जर्सी का अनावरण किया गया - यह अपनी तरह की पहली पहल है जिसने उदयपुर के सबसे बहुप्रतीक्षित मैराथन में रन फाॅर जीरो हंगर के नेक उद्धेश्य से उपस्थित अतिथियों को रूबरू कराया। यह पोस्टर प्रतिभागियों को अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल, नंद घर द्वारा चलाए जा रहे रन फाॅर जीरो हंगर अभियान का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेगा, जिसका उद्देश्य भारत में कुपोषण को खत्म करना है। इस कार्यक्रम में रेस-डे जर्सी का भी अनावरण किया गया, जिसे नीले, नारंगी और गुलाबी जैसे जीवंत रंगों में डिजाइन किया गया है। ये रंग समावेशिता, ऊर्जा और एकता का प्रतीक हैं, जो मैराथन की भावना को दर्शाते हैं। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य वन सरंक्षक उदयपुर सुनील छिद्री, उप वन सरंक्षक मुकेश सैनी, डीटीओ नीतिन बोहरा हिन्दुस्तान जिंक़ के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा और एनीबडी कैन रन के डॉ. मनोज सोनी ने मैराथन जर्सी और पोस्टर के डिजिटल लाॅन्च के बाद अनावरण किया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिं़क के सीएसआरओ मुनीश वासुदेवा, सीओओ किशोर एस, हिन्दुस्तान जिं़क एवं वेदांता गु्रप सीएसआर हेड अनुपम निधि, हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन मैत्रेयी सांखला सहित हिन्दुस्तान जिं़क के अधिकारी एवं दौड के सहभागी उपस्थित थे।


यह मैराथन 21 सितंबर 2025 को उदयपुर के फील्ड क्लब से शुरू होगी। 2024 में पहले संस्करण की शानदार सफलता के बाद, जिसमें दुनिया भर से 5 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया था, इस साल मैराथन एक बड़े विजन के साथ आयोजित हो रहा है। इस मैराथन में हाफ मैराथन (21 किमी), कूल रन (10 किमी), और ड्रीम रन (5 किमी) की श्रेणियाँ शामिल होंगी, साथ ही विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रेस विद चैंपियंस विशेष रेस भी होगी। हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (एआईएमएस) और डिस्टेंस रेस का आधिकारिक सदस्य है, जिसे एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त है। विश्व स्तर पर प्रशंसित इस दौड़ कैलेंडर में सूचीबद्ध यह मैराथन एक असाधारण अनुभव होगी, जिसका मार्ग फतेह सागर झील के चारों ओर एवं अरावली पर्वतमाला मनोरम दृश्यों से पूर्ण होगा। इस कार्यक्रम में मेंटलिस्ट सपन कुमार द्वारा उदयपुर के समृद्ध इतिहास और मैराथन मिशन के साथ मनमोहक ट्रिक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


मुख्य वन संरक्षक उदयपुर, सुनील छिद्रि ने कहा कि वेदान्ता जिंक सिटी हाफ मैराथन उदयपुर शहर के लिए महत्वपूर्ण आयोजन बनकर उभरा है जो विश्व मानचित्र में अंकित होगा। यह एक दिन का नही बल्कि पूरे साल की मेहनत का परिणाम है जिसमे आमजन के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होने के साथ ,रन फॉर जीरो हंगर का पुनीत योगदान भी शामिल है। यह नेक उद्देश्य कुपोषण से मुक्ति के साथ बड़ा उत्सव है। खेल सभी के सर्वांगीण विकास में महती भूमिका निभाता है, वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक का यह प्रयास अनुकरणीय है। मैं वेदान्ता जिंक सिटी हाफ मैराथन के आयोजकों एवं इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूँ।

हिन्दुस्तान जिं़क के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि, “हमारा मानना है कि खेलों में लोगों को एकजुट करने, सकारात्मक बदलाव लाने और स्थायी प्रभाव की अद्वितीय शक्ति है। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन सिर्फ एक दौड़ से कहीं ज्यादा है, यह समावेशिता, सहनशक्ति और उदयपुर की भावना का उत्सव और अभियान है। नंद घर की रन फाॅर जीरो हंगर पहल का समर्थन कर, हमें फिटनेस को एक नेक कारण से जोड़ने पर गर्व है, जो एक स्वस्थ और मजबूत कल के लिए समुदाय को सशक्त बनाता है।”

भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन के रूप में पहचान बनाने वाली, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन सिर्फ दौड़ ही नही, बल्कि उदयपुर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धि को भी दर्शाती है। झीलों और महलों से लेकर अरावली पर्वतमाला तक, यह मार्ग धावकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है जो फिटनेस को विरासत के साथ मिलाता है।

जस्ता खनन के 3,000 से अधिक वर्षों के उदयपुर के गौरवशाली इतिहास के साथ, यह शहर सही मायनों में जिंक सिटी की पहचान रखता है। इस मैराथन की मेजबानी उदयपुर की पहचान को एक विरासत राजधानी और एक खेल केंद्र दोनों के रूप में और मजबूत करती है, जिससे झीलों के शहर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।

एक गौरवशाली मेजबान के रूप में, हिन्दुस्तान जिं़क राजस्थान और अन्य स्थानों पर भी खेल-नेतृत्व वाले सामुदायिक विकास में सबसे आगे रहा है। जिंक फुटबॉल अकादमी, हाल ही में बालिकओं के लिए पहली आवासीय फुटबाॅल अकादमी, क्रिकेट, कबड्डी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल में बुनियादी स्तर के कार्यक्रमों और जिंक फुटबॉल नंद घर परियोजना जैसी प्रमुख सामुदायिक व्यस्तताओं के माध्यम से, कंपनी प्रतिभा को अवसर देेना, समावेशिता को बढ़ावा देना और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने में अपना सहयोग दे रहा है।

पंजीकरण विवरण

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 के लिए पंजीकरण करने और इस प्रेरणादायक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए, कृपया यहां अवलोकन करें- https://www.townscript.com/e/vedanta-zinc-city-half-marathon-2025


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like