हिन्दुस्तान जिंक, जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा भेंसड़ा खुर्द पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेड़रो की ढाणी में नवनिर्मित बहुउपयोगी हाॅल का उद्घाटन कर विद्यालय प्रशासन को सुपुर्द किया। यह हाॅल कई उद्देश्यों, जिसमें प्रार्थना कक्ष, पाठ्येतर गतिविधियों के लिए स्थान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रम की पूर्ति करेगा। विद्यालय के बुनियादी ढाँचे में महत्वपूर्ण इस हाॅल से 100 से अधिक विद्यार्थी और समुदाय के सदस्य लाभान्वित होंगे। विशेष रूप से, यह पहल ग्रामीण क्षेत्र डेड़रो की ढाणी को बेहतर शैक्षिक और विकासात्मक अवसरों तक पहुँच को बढ़ावा देकर बहुमूल्य सहायता प्रदान करेगी। इस कार्य हेतु प्रशंसा पत्र के रूप में भामाशाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपस्थित ग्रामीणों और प्रतिनिधियों ने जिं़क स्मेल्टर देबारी द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की, उन्होंने कहा कि बहुउपयोगी हाॅल से विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों में सुविधा और निरंतरता सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर जिं़क स्मेल्टर देबारी से वरिष्ठ प्रबंधन आॅपरेशंस हेड मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य, डेड़रो की ढाणी चेतन प्रकाश जैन, ग्राम विकास अधिकारी संजय सेन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, सीएसआर टीम सहित समुदाय के सदस्य उपस्थित थे। इससे पूर्व हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा कालीवास में सामुदायिक हॉल के विकास से 1 हजार से अधिक समुदाय के सदस्य लाभान्वित हो रहे है