GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल हेल्थ वेन का शुभारंभ

( Read 7437 Times)

11 Sep 21
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल हेल्थ वेन का शुभारंभ

हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्र्तगत आसपास के चयनित  26 गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से चल चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया गया। जिला स्वास्थ्य भवन परिसर मे, जिला स्वास्थ्य विभाग, हिन्दुस्तान जिंक और दीपक फाउंडेषन की सहभागिता से सचंालित इस वेन को उपखंड अधिकारी चित्तौडगढ़ एसएस बिश्नोइ , मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर और चंदेरिया लेड जिंक स्मेंल्टर के हेड सीपीपी मानस त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वास्थ्य सेवा परियोजना के अन्र्तगत चित्तौडगड ,गंगरार और भदेसर ब्लाॅक  के चयनित  26 गांवों में पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार कोर गांवों के प्रत्येक परिवार को , माह में 2 बार ओर निकटवर्ती चयनित  गांवों में माह में 1 बार ,तय किये गये स्थानों पर चिकित्सक ,नर्स, काउसंलर और चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित मोबाइल चिकित्सा वेन द्वारा  प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगीं। जिसमें जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन और समय पर समय पर स्वास्थ्य काउंसेलिंग भी शामिल है ।

समारोह में  चंदेरिया की सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । प्रबंधक सीएसआर अरूणा चीता ने  प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिये संचालित स्वास्थ्य सेवा परियोेजना की गतिविधियो ओर योजना के बारे में जानकारी दी । सीएसआर से स्वेतलाना साहू ,मंयक दर्जी सहित खुषी परियोजना चित्तौडगड के गजेन्द्र सिंह षेखावत, टाटा स्ट्राइव  से अजय कुमार,जिला कार्यक्रम  अधिकारी विनायक मेहता और  दीपक फाउडेषन से रेणु राजावत और डाॅ षंकर कुमावत सम्मिलित हुए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like