उदयपुर, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय उदयपुर द्वारा सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी थीम के साथ सतर्कता जागरूक सप्ताह’’ वर्ष 2025  मनाया जा रहा है। मंडल कार्यालय उदयपुर के सभागार में मंडल प्रमुख रीतेश कुमार पटेल की उपस्थिति में समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये एवं मंडल कार्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ ली गई। इसके साथ ही मंडल की समस्त शाखाओं द्वारा सत्यनिष्ठा के इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई। जिससे संगठन में पारदर्शिता, ईमानदारी एवं उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सशक्त किया जा सके।
मंडल प्रमुख रीतेश पटेल की उपस्थिति में मंडल के समस्त स्टाफ सदस्यों ने किसी भी स्थिति में भ्रष्ट आचरण से दूर रहते हुए सजग रहने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर उदयपुर मंडल प्रमुख श्री पटेल ने बताया कि मंडल के अधीन सभी शाखाओं एवं कार्यालयों द्वारा सतर्कता जागरूक सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य बैंक स्टाफ एवं आमजन में सतर्कता के प्रति जागरूकता को बढाना है। इससे हमारे समाज में एक स्वच्छ और पारदर्शी वातावरण बनाया जा सके।
इसी क्रम में ग्राहक अर्जन केन्द्र उदयपुर द्वारा आलोक स्कूल एवं तुलसी निकेतन आवासीय विद्यालय से. - 4, उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा ईमानदारी एवं सतर्कता की शपथ ली गई। सीएसी प्रमुख गिरिराज सैनी द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार गीतांजली हॉस्पीटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें मंडल प्रमुख श्री पटेल एवं अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक भागीदारी कर 12 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। गुरूवार को मंडल की टीम ने फतेहसागर की पाल पर प्रातकालीन वॉकाथन के माध्यम से लोगों को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार से सजग रहने का संदेश दिया।