GMCH STORIES

100 स्टाॅल पर महिलायें दिखायेगी अपनी उद्यमिता का हुनर

( Read 1398 Times)

30 Oct 25
Share |
Print This Page
100 स्टाॅल पर महिलायें दिखायेगी अपनी उद्यमिता का हुनर

उदयपुर। लघु उद्योग भारती, मुख्य महिला इकाई उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित “स्वयं सिद्धा 2025” महिला प्रदर्शनी एक बार फिर उदयपुर में रंग, रचनात्मकता और उत्साह का माहौल लेकर लौट रही है। यह भव्य आयोजन 1, 2 और 3 नवम्बर 2025 को शुभ केसरी गार्डन, उदयपुर में प्रतिदिन सुबह 11बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा।
यह प्रदर्शनी राजस्थान, गुजरात, पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों की महिला उद्यमियों को एक ही मंच पर ला रही है, जहाँ कला, संस्कृति और व्यवसाय का शानदार संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पूरे आयोजन को उत्सवमय बनाएँगी। वहीं उदयपुर की उत्कृष्ट महिलाओं को “नारी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही महिला समूहों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।
आगंतुकों के मनोरंजन हेतु महिलाओं के लिए विशेष हाउजी गेम्स और अन्य रोचक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएँगे। खरीदारी प्रेमियों के लिए प्रदर्शनी में डिजाइनर परिधान, हैंडक्राफ्ट ज्वेलरी, होम डेकोर आइटम्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की उत्कृष्ट रेंज उपलब्ध रहेगी। विशेष आकर्षण के रूप में मई सिल्वर, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध थेवा ज्वेलरी और डायमंड ज्वेलरी कलेक्शन भी प्रदर्शित की जाएगी। जो आने वाले विवाह सीजन के लिए उपयुक्त विकल्प साबित होंगी,साथ ही फूड स्टॉल्स पर पारंपरिक व्यंजनों, ऑर्गेनिक उत्पादों और स्थानीय स्वादों की विविधता आगंतुकों का मन मोह लेगी।
इस अवसर पर अध्यक्षा सीमा पारिक एवं सचिव रेखा रानी जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्टॉल बुकिंग से लेकर आयोजन के संचालन तक महिला इकाई की सभी सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया है।
कोषाध्यक्ष धनकुँवर नागर द्वारा स्टॉल बुकिंग की व्यवस्था की गई, वहीं एग्जिबिशन इंस्टॉलेशन का प्रारूप सुमन बोराणा ने तैयार किया, जिसके अंतर्गत कुल 100 स्टॉल्स की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी आचार्य अणिमा गोस्वामी एवं कीर्ति जैन ने बताया कि “स्वयं सिद्धा 2025” अपने आप में एक अनोखी प्रदर्शनी साबित होगी, जहाँ राजस्थान ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों की महिला उद्यमी भी अपने उत्पाद लेकर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और क्रिएटिव वर्कशॉप्स का विशेष समावेश किया गया है,और सेल्फी पॉइंट रखे गए है ताकि हर आगंतुक के लिए यह आयोजन एक यादगार अनुभव बन सके।
“स्वयं सिद्धा 2025” केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि महिला शक्ति, उद्यमिता और संस्कृति का सजीव उत्सव है। आयोजकों ने उदयपुरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आयोजन में सम्मिलित होकर स्थानीय महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like