उदयपुर, मेवाड़ का कुशल नेतृत्व करने वाली लोकप्रिय एवं जन-जन की लाड़ली स्व. श्रीमती किरण माहेश्वरी की जयंती के अवसर पर शहर के ख्यातनाम शिल्पकार डॉ. चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा ने लघु पुस्तिका बनाई है। चित्तौड़ा द्वारा इस पुस्तिका का शीर्षक राजनैतिक क्षितिज की नई किरण रखते हुए इसमें दिवंगत श्रीमती माहेश्वरी के राजनैतिक कैरियर और जीवन परिचय, मेवाड़ की राजनीति में उनके योगदान के साथ उनसे जुड़े विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया है। चित्तौड़ा ने पूर्व में उनके द्वारा विमोचित एवं हस्ताक्षरित कृति को भी इस पुस्तिका में शामिल किया है।