उदयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में जिला रसद अधिकारी प्रथम सृष्टि डबास एवं द्वितीय मनीष भटनागर की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा समिति एवं तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला रसद अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में समावेशन एवं निष्कासन श्रेणी गिव-अप अभियान, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, एलपीजी आईडी सीडिंग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्रता अनुसार नये नाम समावेशन कराने, उचित मूल्य दुकान की विज्ञप्ति जारी करने के अलावा विभागीय गतिविधियों के समयबद्व तरीके कार्य संपादित करने एवं उचित मूल्य दुकान आवंटन से संबंधित प्रक्रिया एवं वरीयता आदि की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी खाद्य सुरक्षा समिति सदस्यों को नियमित रूप से उचित मूल्य दुकानों के पर्यवेक्षण एवं निगरानी में उचित सहयोग प्रदान एवं सक्षम परिवारों को जो खाद्य सुरक्षा योजना में खाद्यान्न प्राप्त प्राप्त करते है उनको राज्य सरकार द्वारा संचालित गिव-अप अभियान में पूर्ण सहयोग देकर अपना नाम खाद्य सुरक्षा सुची से हटवाने बाबत् समुचित भागीदारीता सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया । समिति के सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दुकान पर सर्तकता समिति के सदस्यों के नाम एवं दूरभाष नम्बर अंकित हेतु अवगत कराया जिससे कि किसी भी पात्र उपभोक्ता को पात्र खाद्यान्न के संबंध में समस्या होने पर उनसे भी संपर्क किया जा सके।