उदयपुर। लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई की 150 वी जयन्ती के अवसर पर एक जिला एक खेल/पंच गौरव योजना अन्तर्गत 31 अक्टूबर को सांय 3.00 बजे महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर तरणताल पर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गो के तैराकी द्वारा भाग लिया जाएगा। प्रतियोगिता 50, 100 एवं 200 मीटर फ्री स्टाईल, 50 , 100 एवं 200 ब्रेस्ट, 50, 100, 200 बेक स्ट्रोक एवं 50 एवं 100 मीटर बटर फलाई में आयोजित होगी। सीनीयर सिटीजन हेतु भी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में इवेन्ट प्रतियोगी की संख्या को देखकर घटाई बढाई जा सकती है। इच्छुक तैराक 31 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक महाराणा प्रताप खेलगॉव तरणताल पर प्रविष्ठि देकर भाग ले सकते हैं।