उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत प्रदेश में विभिन्न जिलों में कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा मुस्तैदी से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत सिरोही जिले के ग्राम मोरस में वन क्षेत्र नदी के किनारे अवैध रूप से रखी 1500 लीटर वॉश नष्ट किया एवं 2 स्थानों पर चालू भट्टी को नष्ट करते हुए 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई। हनुमानगढ में इंदरगढ बगलावाली, शाहपनी मोरजड, गुडिया क्षेत्र में रेड व दबिश कार्रवाई कर अभियोग दर्ज किया। इसी क्रम में संगरिया चौटाला रोड़ पर सघन नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। बीकानेर में आबकारी निरोधक दल द्वारा रेड की कार्रवाई करते हुए 900 लीटर वॉश नष्ट कर 3 अभियोग दर्ज किए। पाली में 2 हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए 20 प्रकरण दर्ज किए गए। श्रीगंगानगर में गश्त व दबिश कार्रवाई करते हुए आबकारी दल ने 1600 लीटर वॉश एवं 3 कच्ची भट्टी को नष्ट किया। लालसोट में 500 लीटर वॉश नष्ट कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में जयपुर, उदयपुर, राजसमन्द, अलवर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में सघन नाकाबंदी कर वाहनों की जांच भी की गई।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, दबिश एवं सघन गश्त की जा रही है। समस्त आबकारी निरोधक दल द्वारा जीरो टोलरेंस की नीति के तहत अवैध मदिरा पर कार्यवाही की जा रही है।