उदयपुर। सर्व समाज के अभ्यर्थियों हेतु इंटरव्यू में सफलता के लिए मार्गदर्शन पर विप्र समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के प्रकल्प शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विवेचना एवं मार्गदर्शन आधारित सेमिनार आज रविवार 25 मई को महर्षि गौतम अकादमी आनंद विहार,उदयपुर में सम्पन्न हुई । सर्व समाज के अभ्यर्थियों हेतु आयोजन में वल्लभनगर उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र के अनेक अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया।
देहात जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि
देहात जिले के केदारिया, साकरोदा के अलावा अन्य जिले चूरू, जयपुर, भीलवाड़ा, सलूंबर, उदयपुर शहर आदि से प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, संस्कृत, बायो टेक, विषयों के विद्यार्थियों ने सेमिनार में मार्गदर्शन प्राप्त किया। देहात जिला महासचिव प्रेम शंकर रामावत के अनुसार मुख्य मार्गदर्शक एवं वक्ता साक्षात्कार एवं प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एच. आर. दवे थे, उन्होंने विप्र फाउंडेशन के ध्येय सामाजिक समरसता के तहत चर्चा करते हुए बताया कि विप्र फाउण्डेशन की कामना है कि पूरा भारतीय समाज तेजस्वी और ओजस्वी बने व ज्ञानी और विज्ञानी बने. इसे व्यवहार में लागू करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ दवे ने विप्र समाज के अतिरिक्त सैनी, पंवार, मेहता, मुरडिया, यादव, जैन, माली आदि सर्व समाज के अनेक असिस्टेंट प्रोफेसर पद के साक्षात्कार के प्रत्याशियों को सफलता प्राप्ति के महत्वपूर्ण सूत्र बताए। डॉ दवे ने अभ्यर्थी में निहित प्रभावशाली तथा आकर्षक व्यक्तित्व, शैक्षणिक योग्यता, प्रभावी संचार कौशल, अपने मजबूत तथा कमजोर पहलू, परिवेश तथा कार्यस्थल की जानकारी एवं अनुभव से जुड़े ज्ञान, विषय का समसामयिक सन्दर्भ में ज्ञान आदि पर बनने वाले कई संभावित प्रश्नों पर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ मोटिवेशन प्रदान भी प्रदान कर उनके आत्मविश्वास में अभिवृद्धि की.
इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विप्र श्री सत्य पाल त्रिवेदी ने अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से अलग हटकर इंटरव्यू अप्प्रोच से तैयारी करने पर जोर दिया।
विप्र फाउंडेशन जोन 1-A उदयपुर के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पालीवाल ने सामाजिक एकता के साथ शिक्षा के विकास, विस्तार एवं व्यवहार में समन्वय पर बल दिया।
सेमिनार में सम्मिलित हुए अनेक जिलों के सर्व समाज के अभ्यर्थियों का स्वागत जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के परीक्षा प्रभारी दिनेश शुक्ला द्वारा किया गया एवं उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह से आर ए एस ,कॉलेज लेक्चरर के साक्षात्कार की सायंकालीन कक्षा के नये बैच शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ आयोजित करेगा जिसमें अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ के बोर्ड द्वारा मॉक इंटरव्यू आयोजित किये जायेंगे । कोई भी अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन हेतु 9828600465 पर संपर्क कर सकता है।