उदयपुर: आयुष मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के दिशा.निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में तैयारी बैठक मंगलवार दोपहर 12ण्30 बजे होगी। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उदयपुर जिले के उप निदेशकए आयुर्वेद विभाग एवं जिला नोडल अधिकारी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डॉण् राजीव भट्ट ने बताया कि योग दिवस के मद्देनजर जिला प्रशासन उदयपुरए आयुष विभाग उदयपुरए पतंजलि योग समिति उदयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग खेल विभाग एवं अन्य विभागों एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 20 मई से 20 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक जिले के विभिन्न स्थलों पर संपन्न होगा।
डॉण् भट्ट ने बताया कि योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर व्यापक योजना तैयार की गई है। योग प्रशिक्षकों की नियुक्तिए योग स्थलों की पहचानए प्रचार.प्रसार की रणनीतिए तथा मीडिया कवरेज के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के जिला सहायक नोडल अधिकारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी उदयपुर डॉण् शोभालाल औदीच्य होंगेए जो समस्त आयोजन की निगरानी एवं समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे। डॉण् औदीच्य ने बताया कि इस योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकोंए महिलाओंए युवाओं एवं विद्यार्थियों की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्थाए स्वच्छताए महिला.पुरुषों के लिए पृथक सुविधाएं एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।