GMCH STORIES

हिंदुस्तान स्काउटस एंड गाइडस द्वारा शिक्षकों का एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण संपन्न

( Read 1603 Times)

13 May 25
Share |
Print This Page

हिंदुस्तान स्काउटस एंड गाइडस द्वारा शिक्षकों का एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण संपन्न

उदयपुर। हिंदुस्तान स्काउटस एंड गाइडस राजस्थान राज्य की उदयपुर जिला इकाई द्वारा गत 28 जनवरी को शिक्षा मंत्री द्वारा वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना में स्काउट गाइड गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से समस्त
राजकीय एवं निजी विद्यालय में संचालित करने एवं स्काउट गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने के उद्देश्य से राजकीय एवं निजी विद्यालय के जिले भर के  शिक्षकों की एक दिवसीय स्काउट गाइड  बिगनर्स कोर्स आज 12 मई को पेसिफिक टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज देबारी, उदयपुर के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पैसिफिक विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ खेल शंकर व्यास थे । मुख्य वक्ता हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव एवं नेशनल कमिश्नर नरेंद्र औदिच्य थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि  फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हेमंत पंड्या, पेसिफिक टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ  कपिलेश तिवारी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल , संभाग आयुक्त गोपाल लाल मेहता मेनारिया, संभाग सचिव मदन लाल वर्मा, जिला ऑर्गेनाइजर उदयपुर शांता वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र औदिच्य,जिला उपाध्यक्ष रमा जैन जिला संयुक्त मंत्री ईश्वरी रैगर, जिला सह सचिव उदय सिंह गुर्जर, डूंगरपुर जिला प्रभारी गजेंद्र वैष्णव , उदयपुर जिला प्रभारी नरपत सिंह राव मावली ब्लॉक सचिव अजय कुमार सहारन आदि थे। मुख्य वक्ता नेशनल कमिश्नर एवं राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने अपने उद्बोधन में कहा की केंद्र व सभी राज्य सरकारे देश के वर्तमान हालात के मद्देनजर  सिविल डिफेंस को बहुत मजबूत करना चाहती हैं और स्काउट गाइड संगठन सिविल डिफेंस को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है स्काउट की विभिन्न गतिविधियों एवं पाठ्यक्रमों में सिविल डिफेंस का ही कोर्स करवाया जाता है, इसलिए छोटी उम्र से लेकर कितनी भी उम्र के व्यक्ति को स्काउट की गतिविधियों में शामिल होकर देश सेवा के लिए अच्छे नागरिक बनने का शुभ अवसर प्राप्त होता है। जिस प्रकार एक सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता है इसी प्रकार स्काउट  वॉलिंटियर्स बनकर देश का हर व्यक्ति देश की सेवा कर सकता है। मुख्य अतिथि खेलशंकर व्यास ने कहा की स्काउट गतिविधियां मात्र एक सह शैक्षिक गतिविधि ही नहीं बल्कि बालको युवाओं 0 एवं सभी नागरिकों के सर्वांगीण विकास एवं चरित्र निर्माण की एक पाठशाला है, व्यास ने शिक्षकों को स्वयं रुचि लेकर अपने-अपने विद्यालय में स्काउट की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित करने का आह्वान किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, संभाग सचिव मदनलाल वर्मा, संभाग आयुक्त गोपाल मेहता
 मेनारिया , जिला ऑर्गेनाइजेशन शांता वैष्णव, जिला संयुक्त सचिव ईश्वरी रेगर जिला सहसचिव उदय सिंह गुर्जर आदि ने भी अपने-अपने सत्र लेकर शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन किया और स्काउट से जुड़ने के लिए विद्यालय पंजीकरण , विद्यालय स्तर पर विभिन्न आयु वर्गों के लिए संचालित प्रशिक्षण कोर्स ,शिक्षक शिक्षकाओ के लिए विभिन्न प्रकार के प्रगति प्रशिक्षण कोर्स , संगठनात्मक संरचना, स्काउटिंग क्या है, स्काउटिंग के विभिन्न अनुभाग, प्रतिज्ञा व नियम, आदर्श वाक्य , चिह्न , कोर्स संचालन एवं स्काउटिंग कहानी सहित अनेक जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन डूंगरपुर जिला प्रभारी गजेंद्र वैष्णव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रचलन से एवं सामूहिक प्रार्थना से हुआ उसके बाद सभी अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया और  परिचय सत्र का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like