GMCH STORIES

एसबीआई सिक्योरिटीज ने उदयपुर जिले के पांच सरकारी स्कूलों में स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिया अनुदान

( Read 1177 Times)

08 May 25
Share |
Print This Page

एसबीआई सिक्योरिटीज ने उदयपुर जिले के पांच सरकारी स्कूलों में स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिया अनुदान


उदयपुर। उदयपुर जिले के जनजाति क्षेत्र गिर्वा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाकन कोटडा में नवनिर्मित बालक बालिकाओं के अत्याधुनिक शौचालय एवं मूत्रालय का लोकार्पण एसबीआई केप सिक्योरिटीज लिमिटेड के एमडी और सीईओ दीपक कुमार लल्ला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता एक मौलिक अधिकार है और इसे प्राप्त करने के लिए शिक्षा का एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उसका अभिन्न अंग है। हमें उदयपुर में प्रोजेक्ट पाठशाला के लिए यंग इगनाइटेड माइंड्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।
उन्हेांने कहा कि बेहतर स्वच्छता सुविधाओं में योगदान देकर हम छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य कल्याण और उनकी शिक्षा के संपूर्ण सफर पर सकारात्मक प्रभाव डालने की आशा करते हैं यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता और हमारे द्वारा सेवा के माध्यम से समाज में एक सार्थक बदलाव लाने के हमारे समर्पण को दर्शाती है। वाई.आई.एम.फाउंडेशन के संस्थापक ईशान बंसल एवं सीईओ  प्रियम जी ने कहा कि हम प्रोजेक्ट पाठशाला में एसबीआई सिक्योरिटीज के अमूल्य योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस महत्वपूर्ण सहयोग से उदयपुर जिले के अनगिनत छात्रों के जीवन में एक ठोस बदलाव लाने में सक्षम बनाएगा इन सरकारी स्कूलों में स्वच्छता के बुनियादी ढांचे में वृद्धि करके हम न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि बीमारियों के प्रसार को भी रोक रहे हैं शिक्षा के एक अधिक सम्मानजनक और आरामदायक वातावरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
प्रोजेक्ट के तहत जिले में 5 विद्यालयों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाकन कोटडा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारेकला, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरवनिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय संगट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोनारिया में बालक-बालिकाओ के लिए अत्याधुनिक शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण कराया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने में स्वच्छता और सफाई की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के योगदान का उद्देश्य इन स्कूलों के मूलभूत ढांचे की जरूरतो को पूरा करना है कि छात्रों को साफ सुथरी और व्यावहारिक सुविधा मिल सके।यंग इगनाइटेड माइंड्स फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट पाठशाला अभावग्रस्त बच्चों के लिए शिक्षा की संपूर्ण अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए वचनबद्ध है।
एसबीआई सिक्योरिटीज और यंग इगनाइटेड माइंड्स फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षा की मूलभूत ढांचे को मजबूत करने और जमीन स्तर पर सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में कॉर्पाेरेट भागीदारी के महत्व को प्रमुखता से दर्शाता है।
इस अवसर पर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शशिनाथ मिश्रा,डीजीएम लक्ष्मीधर यादव आरएम आरबीओ उदयपुर, बाबूलाल जीनगर एजीएम उदयपुर,कुलदीप माहेश्वरी रीजनल हेड रिटेल सेल्स,राजेंद्र कुमार क्लस्टर मैनेजर रियल सेल्स यंग इगनाइटेड माइंड्स फाउंडेशन के सीईओ सुश्री प्रियम, प्रोजेक्ट मैनेजर मयंक, अंजलि चावड़ा अतिरिक्त परियोजना समन्वयक वीरेंद्र सिंह यादव,मदन लाल  सिंगारिया , प्रधानाचार्य डॉ गणेश लाल कलाल, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के प्रीतम सिंह चुंडावत, फूलचंद कलासुआ आदि उपस्थित थे। सभी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गणेश लाल कलाल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन विनोद गदिया ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like