GMCH STORIES

1008 यात्रियों को सम्मेद शिखर दर्शनों का मिलने वाला है अवसर,

( Read 1414 Times)

14 Mar 24
Share |
Print This Page
1008 यात्रियों को सम्मेद शिखर दर्शनों का मिलने वाला है अवसर,

उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन  की ओर से सम्मेद शिखर धार्मिक यात्रा का आयोजन आगामी अक्टूबर माह में किया जा रहा है, यात्रा 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024  के लिए उदयपुर से रवाना होगी। 

इस धार्मिक यात्रा को लेकर कार्यालय उद्घाटन अशोक नगर के विज्ञान समिति सभागार के पास लोकाशाह जैन स्थानक में किया गया, साथ ही धार्मिक यात्रा का पोस्टर विमोचन भी हुआ जिसमें शहर विधायक ताराचंद जैन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, उप महापौर पारस सिंघवी, प्रमुख समाजसेवी मोहन सिंह दलाल, सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी मांगीलाल लुणावत, बी. एच. बापना, ओंकार सिंह सिरोया, लक्ष्मण सिंह कर्णावट, कुलदीप नाहर, इंदरसिंह मेहता सहित रीजन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।


सम्मेद शिखर धार्मिक यात्रा की जानकारी देते हुए रीजन के अध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि 13 अक्टूबर को उदयपुर से धार्मिक यात्रा की ट्रेन रवाना होगी, जिसमें 18 कोच यात्रियों के लिए बुक रहेंगे, धार्मिक यात्रा हस्तिनापुर ,अयोध्या , बनारस ,पावापुरी ,लछुवाड़ जी, गुणीया जी ,राज गिरी जी, वीरायतन जी, कुंडलपुर, पार्श्वनाथ जी से होकर सम्मेद शिखर पहुंचेगी, इस यात्रा में 1008 यात्री शामिल होंगे।

 

यात्रा के मुख्य संयोजक मनमोहन राज सिंह ने बताया कि धार्मिक यात्रा के लिए उद्घाटित कार्यालय का समय रोजाना शाम 5:00 से 8:00 बजे रहेगा , इस यात्रा के लिए संयोजक रूप में दिलीप सुराणा, प्रकाश कोठारी, अर्जुन खोखावत, पारस ढेलावत, राजेंद्र गोखरू, मुकेश जैन और पिंकी मंडावत, मधु खमेसरा, जितेंद्र हरकावत, पंकज माण्डावत को नियुक्त किया गया है।

रीजन के चेयरमैन इलेक्ट अरुण मांडोत ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा में 108 विधवा दिव्यांगजन व आर्थिक रूप से अक्षम स्वधर्मियों को नि:शुल्क एवं रियायती दर पर ले जाया जाएगा।

मेवाड़ रीजन के सचिव महेश पोरवाल ने बताया कि धार्मिक यात्रा के लिए स्वागत,वित्त, पंजीयन, आवास, भोजन, चिकित्सा, महिला, धार्मिक आयोजन, भक्ति संध्या और प्रचार प्रसार की समितियां बनाई गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like