जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर अध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने राजकीय संप्रेक्षण गृह तथा अनुदानित मूक बधिर छात्रावास बेदला का निरीक्षण किया।
शर्मा ने संप्रेक्षण गृह में विधि से संघर्षरत बालकों को दिये जा रहे खाने, चिकित्सा एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी ली। अनुदानित मूक बधिर छात्रावास बेदला के निरीक्षण दौरान शर्मा ने ऐसे विशेष योग्यजन जिनकी निःशक्तता का प्रतिशत 40 प्रतिशत या इससे अधिक है एवं युडीआईडी कार्ड नहीं बने होकर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है, उनका चिन्हीकरण किया जाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से लाभ दिलवाए जाने की जानकारी दी। वार्डन एवं उपस्थित स्टाफ को छात्रावास में आवासित समस्त बालकों के यूडीआईडी कार्ड बनवाया जाकर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।