GMCH STORIES

आर्ट फेस्टिवल का हुआ आयोजन शहर की कला प्रतिभाओं ने किया प्रदर्शन

( Read 3084 Times)

07 Aug 23
Share |
Print This Page

आर्ट फेस्टिवल का हुआ आयोजन शहर की कला प्रतिभाओं ने किया प्रदर्शन


उदयपुर,  राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से शहर के अर्बन स्कवायर  मॉल में
डिज़ाइनर विशाल राठौड़ द्वारा दो दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस आर्ट फेस्टिवल के पहले दिन  आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन और उदयपुर के मशहूर कलाकारों ने अपनी मनोहारी कलाओं की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। आयोजन का शुभारम्भ आर्मी वाइफ वेलफेयर एडसोसिएशन की संस्थापक नित्या जी ने किया।

कई संस्थाओं के कलाकारों का रहा सहयोग :
डिजाइनर विशाल राठौड़ ने बताया कि इस दो दिवसीय  आर्ट फेस्टिवल में शहर की कई संस्थाओं के कलाकारों का सहयोग रहा।  अभिलासा अकादमी ऑफ़ डीफ एंड डम्ब के विद्यार्थियों द्वारा भी कला प्रदर्शन हुआ और उन्हें समानित किया गया । मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कलाविद्यार्थियों ने भांति-भांति की कलाकृतियां बनाकर सभी को आकर्षित किया। इसी प्रकार आईएनआईएफडी कॉलेज ऑफ़ फैशन के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कार्यशैली के साथ लाइव आर्ट का प्रदर्शन किया।

राठौड़ ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के तहत उदयपुर शिल्पग्राम के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। संध्याकाल में लाइव म्यूजिक में अर्थबंेड ने अपने धमाकेदार प्रस्तुति दी । हस्तकला के मशहूर आर्टिस्ट भी इस कार्यक्रम में पहुंचे।  
उन्होंने बताया कि कला विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने तथा महिला  सशक्तिकरण के लिए आयोजित यह आर्ट फ़ेस्टिवल इंटरनेशनल लेवल तक कला और कलाकारों को लेकर जाएगा, इस दृष्टि से कलाकारीों के डिजिटल प्रोर्टफ़ोलियो बनाने के लिये कलाकारों  को सम्मिलित किया गया है । 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like