GMCH STORIES

एक्शन मंथ के तहत अब तक 23 बालश्रमिक मुक्त करवाने के साथ 13 प्राथमिकि दर्ज

( Read 2232 Times)

21 Jun 23
Share |
Print This Page
एक्शन मंथ के तहत अब तक 23 बालश्रमिक मुक्त करवाने के साथ 13 प्राथमिकि दर्ज

एक्शन मंथ के तहत अब तक 23 बालश्रमिक मुक्त करवाने के साथ 13 प्राथमिकि दर्ज

स्ुाखेर पुलिस थाना क्षेत्र में 10 बालश्रमिको को करवाया मुक्त 2 एफ.आई.आर. दर्ज

बालश्रम करवाए जाने वाले स्थान की आमजन दे सूचना तभी बालश्रम मुक्त उदयपुर अभियान सफल होगा-डाँ. पण्ड्या

उदयपुर 20.06.2023। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में संचालित एक्शन मंथ एवं आँपरेशन उंमग-2 के तहत दिनांक 01 जून से 30 जून 2023 तक बालश्रमिको के रेस्क्यू का अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत आज सुखेर पुलिस थाना क्षेत्र में 10 बालश्रमिको को मुक्त करवाने के साथ 2 एफ.आई.आर. दर्ज की गई।अब तक अभियान में विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र से कुल 23 बाल श्रमिक मुक्त करवाए जाने के साथ कुल 13 एफ.आई.आर. दर्ज कि जा चूकी है। आमजन से अपील की जा रही है कि वे ऐसे स्थान पर ही शाँपिग करे जँहा बालश्रम नही करवाया जाता है,बालश्रम कही भी पाए जाने पर उसकी सुचना चाल्इड हेल्प लाइन 1098 या अभियान के तहत जारी फोन नं.9784399288 पर कर सकते है। उक्त विचार अभियान के संयोजक एवं पूर्व सदस्य राजस्थान बाल आयोग,राजस्थान सरकार डाँ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने व्यक्त किए।
इस अवसर अभियान की नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक बाल अधिकारीता विभाग मिना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग, बाल अधिकारिता विभाग,पुलिस विभाग एवं मानव तस्करी विरोधी युनिट सहित स्थानिय स्वयं सेवी संस्थाओ के साथ दल बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
अभियान में सहयोगी संस्था गायत्री सेवा संस्थान के जिला समन्वयक नितिन पालिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू करवाए बच्चो को शेल्टर करवाने के साथ अनके बेहतर पूनर्वास हेतु भी कार्य किया जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like