GMCH STORIES

दो दिवसीय एसएमसी/ एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

( Read 7016 Times)

22 Jan 21
Share |
Print This Page
दो दिवसीय एसएमसी/ एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चीरवा में दो दिवसीय एसएमसी/ एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 22.01. 2021 को संपन्न हुआ

 इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर श्री ओमप्रकाश खटीक ने एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों द्वारा नाटक का मंचन करवाया गया जिसका    शीर्षक" समुदाय की है जिम्मेदारी बालिका पढ़े लिखे और आगे बढ़े "  -के माध्यम से बताया कि बालिका शिक्षा समाज की रीढ़ हैं शिक्षा द्वारा समाज में जागरूकता फैला कर देश को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत किया जा सकता है

मास्टर ट्रेनर श्री खटीक ने एसएमसी व एसडीएमसी का गठन कार्यप्रणाली व भूमिका आरटीई 2009 विद्यालय विकास योजना बालिका शिक्षा आदर्श और उत्कृष्ट विद्यालय योजना मुख्यमंत्री छात्र कोष ,सी सी ई ,एस आई क्यू ई ,समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियां कोविड-19 आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षण प्रदान किया

  इस अवसर पर पी ई ई ओ प्रभारी श्रीमान जयश ओझा शिक्षाविद श्री लाल मेनारिया सरपंच श्री गगन  गमेती चीरवा फतेह लाल मेनारिया शांता मेनारिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व चीरवा परिक्षेत्र के समस्त विद्यालयों के एसएमसी व एसडीएमसी सदस्य सहित कुल 40 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like