GMCH STORIES

महाराणा उदय सिंह पूजन एवं मां पन्नाधाय पूजन रक्तदान कार्यक्रम

( Read 12855 Times)

23 May 20
Share |
Print This Page
महाराणा उदय सिंह पूजन एवं  मां पन्नाधाय पूजन रक्तदान कार्यक्रम

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर एवं नगर निगम उदयपुर , के संयुक्त तत्वाधान में सर्व समाजों, संगठनों को साथ में लेकर मनाई जाती है
 इसी के  अंतर्गत महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम से पूर्व सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि  सात दिवसीय कार्यक्रम को लॉक डाउन की पालना करते हुए  आज पांचवे दिन शुक्रवार को
 महाराणा उदय सिंह जी पूजन  कार्यक्रम के तहत महादेव सेना के नेतृत्व में  गायरीयां वास तितरडी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष  गोपाल सिंह सिसोदिया के  मुख्य अतिथि में महाराणा उदय सिंह जी की प्रतिमा पर  पुष्पांजलि  दीप प्रज्वलन कर उनको याद किया गया इस अवसर पर महादेव सेना संस्थापक  राजेंद्र सिंह भाटी  ,राजेश चौहान ,वार्ड पंच चंपालाल  तेली  ,गणपत सिंह राजपूत  ,राम सिंह राजपूत, नरेंद्र गायरी ,प्रकाश गायरी, पुष्कर रणजीत गायरी आदि उपस्थित थे ,
इन्हीं  कार्यक्रम के अंतर्गत आज पन्नाधाय सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मां पन्नाधाय को नमन करते हुए किया गया के प्रमुख रूप से संस्थान के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह धायभाय , महासचिव लोकेश शर्मा राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा के महासचिव राजेश गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, मनीष राठौड़, अजय सिंह चौहान, प्रग्नेश मोड, गजेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा  ,यादवेंद्र धायभाय , कैलाश शर्मा , मनीष अग्रवाल ,आदि ने  रक्तदान कर  मां  पन्नाधाय  को नमन किया ii,
इधर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा गिर्वा अध्यक्ष सुधांशु ने बताया कि महाराणा प्रताप  जयंती के अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के बैनर तले गांव डाकन कोटडा के प्रीतम सिंह चुंडावत 25 मई महाराणा प्रताप जयंती तृतीया की प्रभात बेला में लाइव मंत्रोचार के साथ 480 सूर्य नमस्कार लगाकर महाराणा प्रताप को समर्पित करेंगे क्योंकि सूर्य नमस्कार योगिक क्रियाओं में सबसे लोकप्रिय वह महत्वपूर्ण है आसन प्राणायाम वह मुद्राओं में एक साथ लाभ प्रदान करता है अतः इस भयावह स्थिति से बच सकते हैं एवं हम सभी को महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलकर इस कोरोना वायरस से मुकाबला कर विजय हासिल करनी इसी दौरान शादी उसी कार्यक्रम के अंतर्गत इस महामारी से बचाव के लिए गांव डाकन कोटड़ा उमरडा ढोलकी पार्टी अंबा भला आदि में जनसंपर्क कर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है ii


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like