GMCH STORIES

बीजेएस ने उदयपुर सहित प्रदेश स्तर पर किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

( Read 12841 Times)

05 May 20
Share |
Print This Page
बीजेएस ने उदयपुर सहित प्रदेश स्तर पर किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

उदयपुर। भारतीय जैन संघटना राजस्थान की ओर से रविवार को सम्पूर्ण राजस्थान में विभिन्न चैप्टर के माध्यम से लगभग 127 स्थानों पर कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। बीजेएस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में राजस्थान के 33 चैप्टर द्वारा कोरोना के योद्धाओ जैसे पुलिसकर्मी,चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी आदि का मास्क, सैनीटाईजर, फेस शील्ड, ऊपरना, माला, पुष्पवर्षा, ठंडाई, छाछ आदि से उनके द्वारा इस विषम परिस्तिथियों में किये जा रहे कार्यो के लिए सम्मान किया गया और उनके प्रति तालिया बजाकर,गीत सुनाकर आभार और धन्यवाद प्रकट किया गया। प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि भारतीय जैन संघटना के जयपुर, उदयपुर, झालरापाटन, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, कोटा, ऋषभदेव, भीलवाड़ा, राजसमंद, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, रावतभाटा,अजमेर,किशनगढ़, मालपुरा, बाड़मेर,पाली,जोधपुर, बालोतरा,गंगानगर,फलोदी, भरतपुर, शिवगंज, पीपाड़, धोरीमन्ना, टोंक, नागौर, खेरवाड़ा, नसीराबाद आदि  चैप्टर्स के कुल 127 स्थानों पर प्रशासनिक नियमो का पालन करते हुए सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।साथ ही पूरे प्रदेश में बी जे एस कार्यकर्ताओ द्वारा घर पर मास्क बनाकर कुल 7800 मास्क का वितरण भी चैप्टर्स के माध्यम से विभिन्न स्थानों, नगर निगम,नगर पालिकॉके माध्यम से और जरूरमंदो को वितरण किया गया।
- उदयपुर में इन स्थानों पर किया सम्मान
इसी क्रम में बीजेएस उदयपुर चैप्टर  द्वारा आज प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना कर्मवीरों के जज़्बे का अनुमोदन, अभिनंदन, स्वागत किया गया।
चैप्टर अध्यक्ष अभिषेक संचेती के निर्देशन में पारस तिराहा, उदियापोल चौराहा, सूरजपोल, देल्हीगेट, सबसिटी सेण्टर, यूआइटी सर्कल, फ़तहपुरा चौराहा, फ़तहपुरा चौकी, आयड़ पुलिया, दुर्गा नर्सरी, कर्फ़्यूग्रस्त न्यू भुपालपुरा, हिरण मगरी सेक्टर 3,4,5 चौराहा आदि जगहों पर पुलिसकर्मियों और सफ़ाईकर्मियों का उपरना,माला,शीतल पेय पदार्थ, सैनीटाईजऱ, फेस शील्ड देकर उनके कार्यों की तालियों द्वारा अनुमोदना की गयी ।  उदयपुर नगरनिगम पार्षद श्रीमती चंद्रकला बोलिया, राकेश जी जैन, पूर्व पार्षद राजेश जी बैरागी की भी उपस्थिति रही।साथ ही बी जे एस उदयपुर के अनेक कार्यकर्ता इस मुहिम में सहभागी बने।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like