GMCH STORIES

महासंघ प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चम्पावत का किया सम्मान

( Read 7192 Times)

24 Oct 19
Share |
Print This Page
महासंघ प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चम्पावत का किया सम्मान

उदयपुर (Ghanshyam Singh Bhinder)  / राजस्थान प्रबोधक संघ जिला शाखा द्वारा बुधवार को नवनिर्वाचित कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष केसर  सिंह चम्पावत के उदयपुर आने पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन में प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चम्पावत ने कहा कि प्रदेश के करीब 45 संगठनों द्वारा उन्हे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं बखुबी सभी संगठनों को साथ लेकर कार्य करूगा। उन्होने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता प्रदेश में वर्तमान में 02 लाख अनियमित कर्मचारी है जिन्हे सरकार से नियमित करवाना है साथ ही विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करवाना मेरा प्रमुख ध्येय रहेगा। जिलाध्यक्ष दिलिप सिंह कच्छेर ने बताया कि सिरोही के जिलाध्यक्ष डाॅ0 उदय सिंह डिगार, प्रतापगढ के जिलाध्यक्ष भोपराज टांक, बांसवाडा जिलाध्यक्ष विक्रम सायंवत, उदयपुर जिलाध्यक्ष निलम धाबाई सहित राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश पदाधिकारी एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये 20 से अधिक जिलाध्यक्षों का प्रदेशाध्यक्ष द्वारा उपरणा, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बंशीलाल, सुखलाल  डांगी, महेन्द्र सिंह सारंगदेवोत, गुलाब सिंह, अंजना जैन, ओम प्रकाश प्रजापत ने भी अपने विचार व्यक्त किए।संचालन ओम प्रकाश प्रजापत ने किया।
प्रदेशाध्यक्ष का किया सम्मान:- समारोह में नवनिर्वाचित कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष केसर  सिंह चम्पावत का जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह कच्छेर, प्रदेश संगठन मंत्री बंशीलाल रेबारी ने माला, उपरणा एवं स्मृति देकर सम्मानित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like