GMCH STORIES

डीपीएस उदयपुर में राश्ट्रीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा का आगाज

( Read 13346 Times)

20 Jul 19
Share |
Print This Page
डीपीएस उदयपुर में राश्ट्रीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा का आगाज

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में आज दो दिवसीय ओपन राश्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैम्पियनशिप का आगाज हुआ।

शूटिंग कोच राजन मलिक ने बताया इसमें देशभर से २१ डीपीएस टीमों यमुना नगर, हरिद्वार, मारूतिकुंज, रूद्रपुरा, उत्तरी कलकत्ता, जम्मू, अमृतसर, झाँसी, जयपुर, ग्रेटर नॉएडा, जोधपुर, बोपल अहमदाबाद, नासिक, सीतापुर, आर के पुरम, देहरादून, करनाल, पानीपत, नाछाराम, इंटरनेशनल साकेत जैसे नामी शहरों से आए खिलाडी झीलों की नगरी उदयपुर से कुल ७९ छात्र दो दिन तक अपने निशानेबाजी के हुनर का प्रदर्षन करेंगे। 

इस दो दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि भ्रश्टाचार निरोधक ब्यूरो के डी.आई.जी. हिंगलाज दान व विशिष्ट अतिथि कर्नल संजीव कुमार के आतिथ्य में हुआ। कर्नल संजीव कुमार ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेल स्वास्थ्य के लिए अतिआवष्यक है। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल ने सभी खिलाडयों को शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि परिश्रम के बिना सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती।

विद्यालय प्रबन्धन समिति की सदस्या अषिता अग्रवाल, श्रीमती निकी, प्राचार्य संजय नरवरिया एवं प्रधानाध्यापक राजेष धाभाई ने सभी निशानेबाजों को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहवर्धन किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like