GMCH STORIES

एमजी में सत्र 2019-20 में स्नातक स्तर के प्रवेश 1 जून से

( Read 15198 Times)

29 May 19
Share |
Print This Page
एमजी में सत्र 2019-20 में स्नातक स्तर के प्रवेश 1 जून से

उदयपुर / राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2019-20 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु  आॅनलाइन प्रक्रिया 1, जून से प्रारम्भ हो रही है।

प्राचार्य डाॅ. ऋतु मथारू ने बताया कि महाविद्यालय के कला संकाय में 1120, वाणिज्य संकाय में 320, विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान समूह में 210 व गणित समूह में 70 सीटें है,संस्कृत आॅनर्स एवं फिलोसोफी आॅनर्स में 40-40 सीटें है। आॅनलाइन आवेदन काॅलेज शिक्षा की वेबसाईट पर स्वयं की एसएसओ आईडी से लाॅगिन कर भरा जा सकता है। महाविद्यालय के स्नातक कक्षाओं के प्रवेश हेतु नोडल अधिकारी डाॅ. अजय कुमार चैधरी ने बताया कि प्रवेश हेतु आवेदन के लिए विद्यार्थियों को आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर युक्त पर्ची, 10 वीं व 12 वीं की अंक तालिका, जाति व आय प्रमाणपत्र, बोनस अंक प्राप्ति के लिए विभिन्न योग्यता प्रमाणपत्रों के साथ किसी भी ई-मित्र या साइबर कैफे अथवा स्वयं अपने स्तर पर भी फार्म भर सकते है।

उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 के स्नातक पार्ट प्रथम व द्वितीय वर्ष के नियमित/पूर्व विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन नहीं भरना है। सत्र 2019-20 के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को परिवार का आय प्रमाण पत्र, ओबीसी अथवा एमबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को नॉन क्रीमी लेयर का प्रमाण पत्र 7 जून तक अपने महाविद्यालय में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित अवधि में यदि वांछित प्रमाण पत्र विद्यार्थी प्रस्तुत नहीं करता है तो उसे सामान्य आयकर दाता की श्रेणी का शुल्क जमा कराना होगा।

स्नातक पार्ट द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष में प्रवेश नवीनीकरण के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर भी 26, जून तक ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा कराना है। विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण घोषित होने पर विद्यार्थी का प्रवेश शुल्क लौटा दिया जाएगा तथा अस्थायी प्रवेश निरस्त किया जाएगा।

प्राचार्य डाॅ. मथारू ने बताया कि राज्य सरकार एवं आयुक्त काॅलेज, शिक्षा राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में 1 जुलाई से विधिवत शिक्षण कार्य आरम्भ हो जाएगा एवं छात्राओं को प्रवेश उपरान्त महाविद्यालय में अपनी कक्षाओं में नियमित उपस्थिति देनी होगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं के प्रवेश हेतु किसी भी जानकारी के लिए हैल्प डेस्क का भी गठन किया गया है। छात्राएं कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशासनिक भवन में स्थित हैल्प डेस्क (उपाचार्य कक्ष) में सम्पर्क कर सकती हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like