GMCH STORIES

सी.पी.एस के छात्रां ने की स्वीडन - यात्रा

( Read 6514 Times)

17 Oct 19
Share |
Print This Page
सी.पी.एस के छात्रां ने की स्वीडन - यात्रा

न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के 9 विद्यार्थियों के समूह ने निदेशक - दीपक शर्मा व हेडमिस्ट¤ेस - कृष्णा शक्तावत के मार्गदर्शन में 30 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक यूरोप के स्वीडन में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्रवास किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दो देशों के सांस्कृतिक, सामाजिक परिवेश को जानना तो होता ही है परंतु इसमें निहित मूल भावना है छात्रों द्वारा शिक्षा प्रणाली की समानता व विविधता का आकलन।
सीपीएस से स्वीडन दौरे पर गए विद्यार्थियों में प्रतिक्षा यादव, खुशी जैन, हर्ष गुनेचा, प्रियांश पांचाल, पार्थ खतरी, पूजा धाकड़, तुषार चंचलानी, निखिल पालीवाल व कृष्णा कुंवर गहलोत ने इस यात्रा को बेहद ज्ञानवर्द्धक व उत्साह से परिपूर्ण बताया।
स्वीडन के विद्यालयों में गोथेनबर्ग स्थित डोनर जिमनेसाइट स्कूल की कक्षाओं में उपस्थित रहकर छात्रों ने एक विदेशी संस्थान की शिक्षा को जाना और समझा। कक्षाओं में औसतन 40 छात्रा - छात्राएँ हैं, शिक्षा में ज्ञान के साथ - साथ ही प्रोजक्ट दिए जाते है जिन पर साथ-साथ ही क्रियान्वयन होता है। विद्यालय का प्रमुख लक्ष्य छात्रों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास है।शिक्षक - छात्रा 
संबंध सहज और मित्रावत हैं, समय की पांबदी व सदुपयोग उनके स्वभाव में है। कक्षाएँ विषयानुसार व्यवस्थित है, छात्रा-समूह कालांश बदलने पर अगले विषय के कक्ष में जाते हैं। शिक्षा में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, अर्थशास्त्रा व संगीत वर्ग हैं। वहाँ के छात्रा-छात्राओं में अपने कार्य के प्रति उत्तरदायित्व है और अपनी क्षमताओं के प्रति स्पष्टता है। शिक्षकों में किसी आवश्यक सूचना के लिए संचार प्रणाली बहुत तीव्र एवम् सुव्यवस्थित है।
सी.पी.एस. के विद्यार्थी समुदाय व शिक्षकों का कई अवसरों पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उच्च स्तरीय अतिथि सत्कार के साथ स्वीडन निवासियों ने अपने गहरे भावनात्मक पक्ष से भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे समूह को प्रभावित कर दिया।
सी.पी.एस के विद्यार्थी समूह ने स्वीडन निवासियों को विद्यालय में और उनके घर पर अपने प्रवास के दौरान कार्य एवम् व्यवहार से अत्यंत प्रभावित किया। स्वीडन वासियों ने इस भारतीय समूह के आतिथ्य में कई प्रकार से अपना स्नेह प्रदर्शित किया।
फरवरी में स्वीडन समूह के सी.पी.एस. आगमन की संभावना पर दोनों पक्ष उत्साहित है। ऐसे कार्यक्रम निश्चय ही दो संस्थानों के सर्वांगीण विकास में अहम् भूमिका निभाते हैं।
उक्त एक्सचेंज प्रोग्राम के कोआर्डिनेटर फेरीटेल इंडिया के कमलेन्द्र सिंह थे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like