GMCH STORIES

वार्षिक गाइड ओरिएंटेशन प्रोग्राम का दरबार हॉल में शुभारम्भ

( Read 12946 Times)

27 Aug 19
Share |
Print This Page
वार्षिक गाइड ओरिएंटेशन प्रोग्राम का दरबार हॉल में शुभारम्भ

उदयपुर ।  सिटी पैलेस में दो दिवसीय वार्षिक गाइड ओरिएंटेशन प्रोग्राम के फेज-२ का आरम्भ में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रशासक भूपेन्द्र सिंह आउवा ने फतह प्रकाश पैलेस के ऐतिहासिक दरबार हॉल में ’इतिहास‘ ट्रस्ट एवं उसकी संस्थापक निदेशक स्मिता वत्स, ट्रेनर्स शिवानी चन्दर, सार्थक मल्होत्रा एवं ज्योतिका गोवर्धन भास्कर का परिचय प्रस्तुत करते हुए प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही आउवा ने सिटी पैलेस म्युजियम, उदयपुर की ऐतिहासिक जानकारी दी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलने वाली ’इतिहास‘ ट्रस्ट की संस्थापक निदेशक स्मिता वत्स ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास योजना के तहत गाइड ट्रेनिंग के माध्यम से हमें नई जानकारियों के साथ आगे बढना है। यह संस्था पिछले दो वर्ष से इतिहास सम्बन्धी जानकारियों को प्रदान कर रही है, इनका उद्देश्य गौरवमय भारतीय इतिहास से अधिक से अधिक लोगों को रूबरू करवाना है।

इस प्रोग्राम के प्रथम दिन फतह प्रकाश पैलेस के ऐतिहासिक दरबार हॉल में उपस्थित १०० से अधिक गाइड्स के साथ चर्चा करते हुए इतिहास ट्रस्ट के ट्रेनर्स ने गाइडिंग में इतिहास की महत्वपूर्ण व दमदार भूमिका को समझाया। साथ ही ट्रेनर ने समझाया कि पर्यटकों के सम्मुख ऐतिहासिक जानकारियों प्रस्तुत करते हुए गाइडिंग की जानी चाहिये ताकि हर स्थल की महत्ता को पर्यटक भी अच्छे से समझ सके। इस प्रोग्राम के प्रथम दिन संस्थान की ओर से गाइड्स को ’बॉडी लेंगवेज वर्कशॉप‘ एवं ’टेलिंग दी स्टोरी वर्कशॉप‘ करवाई गई।

वर्कशॉप्स के बाद ’इतिहास‘ के ट्रेनर्स और गाइड्स के मध्य विस्तार से कई बिन्दुओं पर सवाल-जवाब एवं विचारों का आदान-प्रदान किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like