GMCH STORIES

औदिच्य समाज का सामूहिक गरबा आयोजित

( Read 12891 Times)

13 Oct 18
Share |
Print This Page
औदिच्य समाज का सामूहिक गरबा आयोजित उदयपुर । श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद, पाणून्द एवं श्री परशुराम गरबा मण्डल रोड नम्बर 4, लक्ष्मीनगर, दुदाजी का देवरा पुरोहितों की मादडी के संयुक्त तत्वावधान में समस्त औदिच्य समाज का नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व 1॰ से 19 अक्टूबर तक सामूहिक गरबा धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। परिषद के प्रसार-प्रचार संयोजक बद्री नारायण हिरावत ने बताया कि गरबे में माताजी की महाआरती महेन्द्र जी खोडाव परिवार द्वारा किया गया। सांस्कृतिक मंत्री हितेश व्यास ने बताया कि गरबे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों एवं महिलाओं की कुर्सी रेस प्रतियोगिता हुए। बच्चों की प्रतियोगिता में रिद्धी गोकलावत व महिलाओं की कुर्सी रेस में पिंकी फरावत प्रथाम स्थान पर रही। अध्यक्ष नारायण हिरावत ने बताया कि शुक्रवार को औदिच्य परिवार की ओर से मादडी से ईडाणा माता जी की पैदल यात्री निकाली गई जिसका सभी युवा परिषद वालों ने स्वागत किया।
आज होगा ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिता
संस्थापक हीरालाल गोकलावत एवं कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला ने बताया कि रविवार को समाज की सभी महिला एवं पुरूष प्रतिभागी ट्रेडिशनल ड्रेस कोड में नजर आएंगें। जिसमें महिला गुजराती ड्रेस एवं पुरूष धोती-कुर्ता एवं मेवाडी साफा में गरबा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। शुक्रवार को शिवजी ईडाणा, प्रेम जी रोडदा, गणेश जी ईडाणा, हिम्मतराम करावली, रमेश पतावत, जमनेश डूंगावत, कैलाश डूंगावत, जितेन्द्र डूंगावत, विजय डूंगावत, ललित जीवावत, मांगीलाल पतावत, रूपलाल जीवावत सहित कई मौजूद रहे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like