GMCH STORIES

९ दिवसीय साहस,संस्कृति व रंगों से भरपूर पारिवारीक उदयपुर डांडिया उत्सव शुरू

( Read 11562 Times)

11 Oct 18
Share |
Print This Page
९ दिवसीय साहस,संस्कृति व रंगों से भरपूर पारिवारीक उदयपुर डांडिया उत्सव शुरू उदयपुर। यूनाईटेड वर्ल्ड फाउण्डेशन द्वारा नारी शक्त व भक्ति का ९ दिवसीय उत्सव उदयपुर डांडिया उत्सव-२०१८ आज से सौ फीट रौड स्थित शुभकेसर गार्डन में प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन देश की सेवा के लिये हर तत्पर रहने वाले सैनिकों, पुलिस,जिला प्रशासन,अन्य राजकीय कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ गरबा खेलकर इस उत्सव को अपने तरह से एन्जॉय किया।

फाउण्डेशन उदयपुर के चेयरमेन अरूण माण्डोत ने बताया कि प्रथम दिन उत्सव में सैनिक, पुलिस,एनसीसी विंग उदयपुर,संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी,आईजी,एसपी कार्यालय के कर्मचारी,नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास एवं अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने इस उत्सव का पूण्र्ा आनन्द लिया। आज के मुख्य अतिथि १० राज बटालियन एनसीसी के कर्नल सुभाकर त्यागी, ५ राज बटालियन एनसीसी के कर्नल प्रवीण देव,उदयपुर मिलिट्री केंट के कर्नल उत्तम दीक्षित,कर्नल के.एस.मकहल,मेजर भावना,केप्टन सुम्मी,श्रीमती रोहिणी जेमवल,श्रीमती दीपाली गौड,एनसीसी के केप्टन अदितीसिंह थे।

सभी ने लाइव डीजे एवं माता के भजनों व फिल्मी गीतों पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी झूमते नजर आय। प्रतिदिन १५ प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जिसमें करीब १ लाख रूपयें से अधिक के पुरूस्कार दिये जायेंगे। डांडिया उत्सव प्रतिदिन सांय साढे ६ बजे से रात्रि साढे १० बजे तक चलगा।






Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like