GMCH STORIES

पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन

( Read 4444 Times)

22 Sep 18
Share |
Print This Page
पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के तत्वावधान मे क्राॅसकन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे पुरूष वर्ग के लिए १० किमी. तथा महिला वर्ग के लिए १०किमी. दौड कि प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें पेसिफिक युनिवर्सिटी के विविध कॉलेजों के ५१ छात्र तथा ७ छात्राओं ने प्रतियोगिता मे भाग लिया । क्राॅसकन्ट्री रेस का आयोजन महाराणा प्रताप खेल गांव मे किया गया। खेल का उद््घाटन पेसिफिक यूनिवर्सिटी कें पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मुकेश श्रीमाली व डॉ. जोगेन्द्र सिंह जी सचिव विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल द्वारा किया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन की प्रियंका विश्नोई ५६ मिनट ५० सैकण्ड मे जीत हासिल की, द्वितीय स्थान पर पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन कि लीला कुमारी ५९ मिनट ३० सैकण्ड में जीत हासिल की। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र गोपाल लाल ३५ मिनट ४३ सैकण्ड मे जीत हासिल की, द्वितीय स्थान पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र रोहिताश कुमार३५ मिनट ५८ सैकण्ड मे जीत हासिल की। व कार्यक्रम के मुख्य अतिथी श्री मान डॉ. भीम राज पटेल (सचिव विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल),हमीदा बानो (अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट),सचिव विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल पेसिफिक विश्वविद्यालय डॉ. जोगेन्द्र सिंह, डीन फैकल्टी ऑफ मेनेजमेंट प्रोफेसर महिमा बिरला, डायरेक्टर पेसिफिक डेयरी एण्ड फुड टेक्नोलॉजी डॉ. सुनील पालीवाल, डायरेक्टर पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस डॉ. गजेन्द्र पुरोहित भी मौजुद थे। अतिथियों ने विजेता छात्र छात्राओ को मंच पर पुरूस्कार वितरीत कर सम्मानित किया। पुरूष वर्ग में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र गोपाल लाल व महिला वर्ग में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन की प्रियंका विश्नोई कोक्राॅसकन्ट्री प्रतियोगिता में बेस्टप्लेयर का पुरस्कार दिया गया। श्रीमान डॉ. भीमराज पटेल एवं हमीदा बानो जी ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी व छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। व श्रीमती महिमा बिरला जी ने विद्यार्थियों को अपनी लगन और मेहनत से खेल के क्षेत्र मे सुनहरा भविष्य बनाने की दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। डॉ. गजेन्द्र पुरोहित जी ने छात्रों को खेलकुद कि विविध गतिविधियों का महत्व बताया। इसप्रतियोगिता में आए हुए सभी स्पोर्ट्स ऑफिसर व डॉ. भीमराजपटेल व हमीदा जी बानो को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के नीरज श्रीमाली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like