एशियाईं खेलों के लिए रवानगी से पहले आयोजित एक अयास मैच में भारत की टी20 टीम शुावार को यहां कर्नाटक से चार विकेट से हार गयी। भारतीय एकादश टीम 20 ओवर में 133 रन पर सिमट गयी जिसमें मनोज भंडाजे ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट झटके जबकि वासुकी कौशिक और शुभांग हेगडे को तीन तीन विकेट मिले। जवाब में मनीष पांडे ने नाबाद 52 रन (40 गेंद में) की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज एलआर चेतन (29 रन), मयंक अग्रवाल (19 रन) और अभिनव मनोहर (नाबाद 17 रन) ने भी कर्नाटक को पांच गेंद रहते जीत दिलाने में योगदान दिया।