भारतीय टी20 टीम अयास मैच में कर्नाटक से हारी

( 3474 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 23 08:09

भारतीय टी20 टीम अयास मैच में कर्नाटक से हारी

एशियाईं खेलों के लिए रवानगी से पहले आयोजित एक अयास मैच में भारत की टी20 टीम शुावार को यहां कर्नाटक से चार विकेट से हार गयी। भारतीय एकादश टीम 20 ओवर में 133 रन पर सिमट गयी जिसमें मनोज भंडाजे ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट झटके जबकि वासुकी कौशिक और शुभांग हेगडे को तीन तीन विकेट मिले। जवाब में मनीष पांडे ने नाबाद 52 रन (40 गेंद में) की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज एलआर चेतन (29 रन), मयंक अग्रवाल (19 रन) और अभिनव मनोहर (नाबाद 17 रन) ने भी कर्नाटक को पांच गेंद रहते जीत दिलाने में योगदान दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.