GMCH STORIES

बाँसला में खिल रही खेलों की बहार

( Read 6208 Times)

31 Dec 21
Share |
Print This Page
बाँसला में खिल रही खेलों की बहार

बाँसवाड़ा, गर्ग समाज जिला बांसवाड़ा के पथौक चैखले द्वारा बागीदौरा के निकट खेलगांव बांसला में करवाई जा रही तीन दिवसीय शीतकालीन चार चैखरा - जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2021 का समापन समारोह शुक्रवार को रंगारंग आयोजन के साथ होगा।
बाँसला गांव के युवा अम्बालाल गर्ग ‘अम्बू भाई’ ने बताया कि गुरुवार को आयोजित विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत बेडमिंटन, मटकी दौड़, 100 मीटर दौड़, वाॅलीबाल और क्रिकेट का आयोजन हुआ। जिसमें महिला-पुरुषों, बालक-बालिकाओं, युवाओं-वयोवृद्ध समाजजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मटकी दौड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत 5-5 महिलाओं के दल अनूसार दौड़ का आयोजन हुआ, जिसके अंतिम चरण में वर्षा गर्ग, अर्चना बांसला, मीनाक्षी ठीकरिया, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नौमी ठीकरिया, टीया सुरपुर, नेहा, बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दिव्य/किशोर सेनावासा, युगल, जिज्ञांशु क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में घाटी उतार ने आसन चैखरे की बी टीम को और पथोक चैखरे ने तलवाड़ा चैखरे की टीम को हराकर फाईनल में खिताबी भीड़ंत के लिए अपना-अपना स्थान पक्का कर लिया है।
पहले सेमीफाईनल में घाटी उतार ने 12 ओवर में 85 रन बनाए जबकि आसन बी केवल 70 रन बना सकी। मैन ओफ द मैच का पुरस्कार घाटी उतार चैखरे के मेहूल को मिला।
दूसरे सेमीफाईनल में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तलवाड़ा ने 82 रन बनाये। पथोक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच की अंतिम गेंद पर 83 रन बना लिए। पथोक चैखरे की ओर से धूआंधार 40 रन बनाने वाले सुरवानिया निवासी विट्ठल गर्ग मैन ओफ द मैच पुरस्कार मिला।
समापन समारोह में गर्ग समाज बाँसवाड़ा के समस्त समाजजन भाग लेंगे इसके साथ ही डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ सहित सहित राजस्थान के प्रमुख जिलों और मध्यप्रदेश व गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी गर्ग समाजजन शिरकत करेंगे। इस उत्सवी आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए पथोक चैखरे के ठीकरिया निवासी प्रदीप, हेमन्त, त्रिभूवन, सालिया से अरविन्द, कपिल, सुरवानिया से विट्ठल, बड़ोदिया से पंकज, पुष्पेन्द्र, निकुंज, चैखला से कमलेश, नरेन्द्र, बांसला से वजेराम गर्ग, जयन्तीलाल, ख गर्ग आदि कार्य करने में लगे हुए है।
समापन समारोह में यह होंगे अतिथि
गर्ग समाज की शीतकालीन तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी लालेंग भाई पटेल, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् मांगीलाल पाठक, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हिरजी भाई पटेल, बांसला गांव के मुखिया डूंगरभाई पटेल, सीआईडी अधिकारी एवं खेलप्रेमी हिरालाल पटेल, स्काउट-गाइड के सर्कल आॅर्गेनाइज़र श्री दीपेश शर्मा, स्काउटर राजमल जैन, त्रिवेदी ब्राह्मण समाज पथोक चैखरे के अध्यक्ष एवं ख्यात स्काउटर बांसला निवासी श्री गौमती शंकर पंड्या के आतिथ्य में होगा। समापन समारोह में अपने ओज काव्यपाठ के कारण देश में प्रसिद्ध हुई नयागांव की मशहूर कवयित्री सुश्री रोहिण धर्मेश पण्ड्या द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत काव्यपाठ भी किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News , Sports News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like