GMCH STORIES

शारीरिक मापदंड के बाद 19 युवाओं का चयन

( Read 4499 Times)

19 Nov 21
Share |
Print This Page
शारीरिक मापदंड के बाद 19 युवाओं का चयन

श्रीगंगानगर । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार के अधिनियम पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से एस एस.सी.आई. के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को रा.उ.मा. विद्यालय सादुल शहर मे सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के पद पर भर्ती चयन कार्यक्रम किया गया। जिसमे 41 युवाओं ने भाग लिया जिनका शारीरिक मापदंड  के बाद 19 युवाओं का चयन किया गया। चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद 65 साल की उम्र तक स्थाई रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया।
 वरिष्ठ भर्ती अधिकारी श्री ब्रजमोहन कर्णावत व सहयोगी भर्ती अधिकारी श्री अनुज कुमार ने बताया कि आगामी भर्ती चयन कार्यक्रम  19 नवम्बर 2021 को रा.उ.मा. विद्यालय घडसाना में, 20 नवम्बर 2021 को रा.उ.मा. विद्यालय अनुपगढ, 21 नवम्बर 2021 को रा.उ.मा. विद्यालय रायसिंहनगर, 22 नवम्बर 2021 को रा.उ.मा. विद्यालय श्रीविजयनगर, 23 नवम्बर 2021 को रा.उ.मा. विद्यालय श्रीकरणपुर, 24 नवम्बर 2021 को रा.उ.मा. विद्यालय पदमपुर, 25 नवम्बर 2021 को रा.उ.मा. विद्यालय सूरतगढ़ तथा 26 नवम्बर 2021 को रा.उ.मा. विद्यालय श्री गंगानगर में  किया जाएगा।  वे अभ्यार्थी जिनकी योग्यता 10 वीं पास, आयु 21 से 36 वर्ष, लंबाई 168 से.मी. वजन 56 से 90 किलो होगा उनको चयनित किया जाएगा चयनित अभ्यर्थियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एस.आई.एस. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर द्वारा भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार दिया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like