भारत और पाकिस्तान के सीमाओं पर बढ़ते तनाव के मध्य पाकिस्तानी सेना ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारत के सैन्य और आबादी क्षेत्रों पर हमले कर अघोषित युद्ध की शुरुआत कर दी है। भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है लेकिन पाकिस्तानी सेना ने सीज फायर का उल्लंघन करने से भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में जान माला की हानि हुई है। भारत के नागरिकों में गुस्सा है और सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान के साथ निर्णायक लड़ाई की मांग कर रहे है।
पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हाहाकार मचा दिया है। भारत के हमले से बौखलाई पाकिस्तान की सेना आएलओसी पर लगातार फायरिंग कर रही है। विशेष कर दुश्मन का लक्ष्य जम्मू कश्मीर,पंजाब और राजस्थान गुजरात से लगे सीमावर्ती इलाके है।पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए बुधवार की तरह बृहस्पतिवार रात को भी भारत के दर्जनों शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट समेत उसकी दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही ढेर कर दिया। अब भारत की सेना भी पाकिस्तान के शहरों लाहौर, रावलपिंडी,कराची आदि में तबाही मचा रही है। इससे पूरी दुनिया में हलचलें बढ़ गई हैं। इस बीच जम्मू और जैसलमेर सहित जम्मू कश्मीर ,पंजाब ,राजस्थान और गुजरात के कई शहरों जोधपुर,बीकानेर,बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ , कच्छ भुज पाटन आदि में फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। स्कूल सिविल हवाई अड्डे आदि बंद कर दिए गए है। आई पी एल क्रिकेट लीग के शेष मैच भी आगामी पन्द्रह दिनों तक स्थगित रखने का फैसला किया गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीनों सेनाध्यक्षों के साथ ही अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर आदि के साथ लगातार मंत्रणा कर स्थिति पर नजर रखें हुए है। भारत सरकार ने देश की पेरा मिलिट्री फोर्स की सेवाओं को लेने के निर्देश भी दे दिए है। अमेरिका सहित विश्व के अन्य देश परमाणु शक्ति सम्पन्न दोनों देशों से शान्ति की अपील कर रहे है और कहा जा रहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है । हालांकि दुनिया के अधिकांश देश भारत की पाक पोषित आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के समर्थक है।