GMCH STORIES

सीएमएचओ ने किया शहर की तीन डिस्पेंसरियों का निरीक्षण

( Read 1741 Times)

26 Sep 22
Share |
Print This Page
सीएमएचओ ने किया शहर की तीन डिस्पेंसरियों का निरीक्षण

कोटा । सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने सोमवार को सुबह शहर के विज्ञान नगर, तलवंडी और डीसीएम डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। राजकीय अवकाश के चलते तीनों ही जगह कुछ स्टाफ छुट्टी पर था तो कुछ ड्यूटी पर मिले। तलवंडी डिस्पेंसरी में कुछ जगह गंदगी दिखी बाकी दो अस्पतालों में साफ-सफाई चाक चौबंद मिली। डीडीसी स्टोर चेक करने पर दवाइयां भी तीनो जगहों पर निर्धारित पर्याप्त मात्रा में मिली। तलवंडी यूपीएचसी में 425 और डीसीएम में 410 तरह की दवाइयां उपलब्ध थी। तीनों अस्पताल प्रभारियों को एनसीडी कार्यक्रम के तहत आशा सहयोगिनियों से सीबेक (CBAC) फॉर्म के लक्ष्य पूर्ण करवाकर एमओ पोर्टल पर चढ़ाने के निर्देश दिए। विज्ञान नगर डिस्पेंसरी (UCHC) के कार्यवाहक इन्चार्ज डॉ मयंक जैन से स्टाफ का 24 घंटे का राउंड द क्लॉक ड्यूटी चार्ट बनाने, वार्ड ब्वॉय को वहां रात में ड्यूटी पर रहने और अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में चिरंजीवी योजना से ड्राइवर लगाने के निर्देश दिए। तीनों अस्पताल प्रभारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए गए हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान में गतिविधियों की प्रभावी मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।सीएमएचओ ने किया शहर की तीन डिस्पेंसरियों का निरीक्षण, सीबेक फॉर्म पूर्ण करने सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर फोकस करने के दिये निर्देश*
के डी अब्बासी
कोटा  सितंबर। सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने सोमवार को सुबह शहर के विज्ञान नगर, तलवंडी और डीसीएम डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। राजकीय अवकाश के चलते तीनों ही जगह कुछ स्टाफ छुट्टी पर था तो कुछ ड्यूटी पर मिले। तलवंडी डिस्पेंसरी में कुछ जगह गंदगी दिखी बाकी दो अस्पतालों में साफ-सफाई चाक चौबंद मिली। डीडीसी स्टोर चेक करने पर दवाइयां भी तीनो जगहों पर निर्धारित पर्याप्त मात्रा में मिली। तलवंडी यूपीएचसी में 425 और डीसीएम में 410 तरह की दवाइयां उपलब्ध थी। तीनों अस्पताल प्रभारियों को एनसीडी कार्यक्रम के तहत आशा सहयोगिनियों से सीबेक (CBAC) फॉर्म के लक्ष्य पूर्ण करवाकर एमओ पोर्टल पर चढ़ाने के निर्देश दिए। विज्ञान नगर डिस्पेंसरी (UCHC) के कार्यवाहक इन्चार्ज डॉ मयंक जैन से स्टाफ का 24 घंटे का राउंड द क्लॉक ड्यूटी चार्ट बनाने, वार्ड ब्वॉय को वहां रात में ड्यूटी पर रहने और अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में चिरंजीवी योजना से ड्राइवर लगाने के निर्देश दिए। तीनों अस्पताल प्रभारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए गए हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान में गतिविधियों की प्रभावी मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like